Spectrum Auction: सरकार की ओर से मंगलवार 25 जून 2024 को शुरू की गई 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन चौथे दौर में पहुंच गई. टेलीकॉम कंपनियों ने स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन चार स्पेक्ट्रम बैंड में अपनी दिलचस्पी दिखाई. इन स्पेक्ट्रम बैंड में 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज और 2,500 मेगाहर्ट्ज शामिल है. 10,500 मेगाहर्ट्ज मोबाइल सर्विस के लिए 96,238 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्पेक्ट्रम नीलामी मंगलवार की सुबह 10 बजे शुरू की गई थी.
अगस्त 2022 में हुई थी 5G Spectrum Auction
रेडियो वेव्स की बिक्री प्रक्रिया 2010 में ऑनलाइन शुरू होने के बाद से 25 जून 2024 को शुरू हुई नीलामी 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी है. इससे पहले, आखिरी बार अगस्त, 2022 में नीलामी हुई थी, जिसमें पहली बार 5जी सेवाओं के लिए रेडियो वेव्स पेश की गई थीं. दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है. इसके लिए आठ मार्च को आवेदन आमंत्रण नोटिस (एनआईए) जारी किया गया था.
आठ बैंड Spectrum के लिए लगाई जाएगी बोली
दूरसंचार विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, संचार मंत्रालय ने घोषणा की है कि आगामी नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के लिए बोली लगाई जाएगी. बयान में कहा गया है कि विभिन्न बैंड में नीलामी के लिए रखे जाने वाले स्पेक्ट्रम की कुल मात्रा 10,522.35 मेगाहर्ट्ज है. इसका रिजर्व प्राइस 96,238.45 करोड़ रुपये है. 3,300 मेगाहर्ट्ज बैंड और 26 मेगाहर्ट्ज बैंड को 5जी सर्विस के लिए सबसे बेहतरीन बैंड बताया जा रहा है.
और पढ़ें: Budget: श्रमिक संगठनों ने सरकार से की OPS लागू करने की मांग, टैक्स में भी मिले छूट
Spectrum के लिए कंपनियों ने पहले ही जमा कराई टोकन मनी
10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने पहले से टोकन मनी जमा कर दिया है. इनमें रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सबसे अधिक 3,000 करोड़ रुपये की रकम जमा कराई है. इस आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो सबसे अधिक रेडियो वेव्स के लिए बोली लगा सकती है. दूरसंचार विभाग के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 300 करोड़ रुपये की टोकन मनी जमा कराई है.
और पढ़ें: सौदा पक्का होते ही अमारा राजा के शेयर ने लगाई 20 फीसदी की छलांग