Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentSookshmadarshini Box Office: सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम...

Sookshmadarshini Box Office: सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर ने कर डाली धमाकेदार कमाई

Sookshmadarshini Box Office: बेसिल जोसेफ स्टारर सूक्ष्मदर्शिनी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है. फिल्म ने अपने 17वें दिन 1.05 करोड़ की कमाई की, जो पिछले दिन की कमाई (0.8 करोड़) से 0.80% ज्यादा है. अब तक भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 25.24 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 29.78 करोड़ तक पहुंच गया है.

विदेशों में भी जमकर मचा रही है धमाल

सूक्ष्मदर्शिनी का ओवरसीज कलेक्शन भी बेहतरीन रहा है. फिल्म ने विदेशी बाजारों में 18.75 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 48.53 करोड़ तक पहुंच गई है. अब फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब है.

Sookshmadarshini box office: सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर ने कर डाली धमाकेदार कमाई 2

रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट में किया धमाका

फिल्म का कुल बजट केवल 10 करोड़ था, लेकिन इसने अब तक 25.24 करोड़ की नेट कमाई के साथ 15.24 करोड़ का ROI दिया है. इसका मतलब है कि फिल्म ने अपने बजट का 252% रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट हासिल कर लिया है.

फिल्म की सफलता के पीछे का राज

सूक्ष्मदर्शिनी को दर्शकों से शानदार वर्ड ऑफ माउथ मिला है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसे कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन इसकी कहानी और परफॉर्मेंस ने इसे मजबूती से टिके रहने में मदद की है.

फिल्म के बारे में जानिए

इस मिस्ट्री थ्रिलर में बेसिल जोसेफ के साथ नज़रिया नज़ीम, अखिला भार्गवन, मरीन फिलिप और दीपक परम्बोल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन एमसी जितिन ने किया है.

Also Read: Animal को ठुकराकर चमकी Parineeti, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा

Also Read: Sukumar Director: संध्या थिएटर में हुए हादसे पर पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने तोड़ी अपनी चुप्पी कहा- “पिछले 3 दिन…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular