Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentSookshma Darshini Box Office: 25वें दिन भी बरकरार है इस थ्रिलर फिल्म...

Sookshma Darshini Box Office: 25वें दिन भी बरकरार है इस थ्रिलर फिल्म की धमाकेदार कमाई

Sookshma Darshini Box Office: बसील जोसफ की मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर सूक्ष्म दर्शिनी का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. 25वें दिन तक फिल्म की कमाई ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

25वें दिन का कलेक्शन

25वें दिन, फिल्म ने लगभग 15 लाख की कमाई की. हालांकि पिछले दिन की 60 लाख की कमाई के मुकाबले इसमें गिरावट आई है, लेकिन इसका असर फिल्म की कुल कमाई पर ज्यादा नहीं पड़ा है.

Sookshma darshini box office

भारत और वर्ल्डवाइड कमाई

फिल्म की इंडिया नेट कलेक्शन अब 27.6 करोड़ पर पहुंच चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 32.56 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके अलावा, फिल्म ने ओवरसीज में 22.25 करोड़ की शानदार कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल 54.81 करोड़ है और यह जल्द ही 60 करोड़ को छूने वाली है.

कम बजट में बड़ी सफलता

सूक्ष्म दर्शिनी का बजट केवल 10 करोड़ है, लेकिन इसकी रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट जबरदस्त है. भारत में फिल्म की अब तक की कमाई के हिसाब से ROI 17.6 करोड़ का हो गया है. ROI प्रतिशत 176% तक पहुंच चुका है, जो इसे सुपरहिट बनाता है.

क्या 60 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म?

हालांकि फिल्म के दिन-प्रतिदिन के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स इसे आगे ले जा सकता है. अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत बना रहता है, तो सूक्ष्म दर्शिनी जल्द ही 60 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.

Also Read: Sookshmadarshini Box Office: सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर ने कर डाली धमाकेदार कमाई



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular