सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही है. वह 23 जून को शादी करेगी. अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर से शादी करने जा रही है. ये खबर लंबे समय से सोशल मीडिया में खूब चर्चा में है. ऐसे में अब उनकी शादी का कंफमेशन आ चुका है. दरअसल इस समय सोनाक्षी और इकबाल का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दोनों ही अपनी शादी के लिए अपने गेस्ट और परिवार वालों को इन्वाइट करते हुए सुनाई दे रहे है. ऑडियो में सोनाक्षी कहती हैं, “हमारे सभी हिप, टेक-सैवी और जासूस मित्रों और परिवार के सदस्यों को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे हैं, उन्हें हाय.” आगे जहीर कहते हैं, “पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सभी खुशियां, प्यार, हंसी और कई-कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं. एक्ट्रेस फिर कहती है, वह पल जब हम एक-दूसरे के कथित गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के पक्के और आधिकारिक पति-पत्नी बन जाएंगे.”