Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentSonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: पहली बार सोनाक्षी से कुछ यूं...

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: पहली बार सोनाक्षी से कुछ यूं मिले थे जहीर

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की सफलता के बाद सोनाक्षी सिन्हा इन-दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी करने वाली हैं. उनकी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सोनाक्षी के पापा ने भी बेटी की शादी पर खुशी जताई. हालांकि फैंस के मन में ये ख्याल आ रहा है कि आखिर सोनाक्षी की पहली मुलाकात जहीर से कब हुई, कब स्टार्स को एक दूसरे प्यार हो गया. आइये जानते हैं कपल की लव स्टोरी.

सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी और जहीर लगभग सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी पहली मुलाकात सलमान खान की ओर से आयोजित एक पार्टी में हुई थी. वहीं स्टार्स के बीच दोस्ती हुई और बाद में ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. उन्होंने साल 2023 में आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहली बार कपल के रूप में एक साथ एंट्री की थी. जिससे फैंस हैरान रह गए थे.

Also Read- कौन है सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal, सलमान खान से है करीबी रिश्ता

Also Read-जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल

Also Read-सोनाक्षी सिन्हा-मनीषा कोइराला नहीं बल्कि ये स्टार्स थे हीरामंडी के लिए पहली पसंद, सालों बाद संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा

कई पार्टीज में एक साथ दिखे सोनाक्षी-जहीर

दरअसल बॉलीवुड के गलियारों में कोई भी लव स्टोरी नहीं है, जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई हो, सोनाक्षी और जहीर को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया. सलमान की बहन की ईद पार्टी में शामिल होने से लेकर हुमा कुरैशी के जन्मदिन का जश्न मनाने और शर्मिन सहगल की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने तक, सोनाक्षी और जहीर के बीच की केमिस्ट्री और प्यार उनके चेहरों और स्माइल से साफ झलकता है.

सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार

सोनाक्षी और जहीर का प्यार उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी देखने को मिलता है, जहां वे खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हैं. जहीर के दिल छू लेने वाले बर्थडे पोस्ट, जिसमें उनकी और सोना की अनसीन फोटोज रहती हैं. यही नहीं एक्ट्रेस का जहीर को ‘पर्सनल सायको’ कहकर प्यार जताना, उनके रिश्ते की गहराई को दिखाता है.

सोनाक्षी और जहीर अपनी शादी को रख रहे हैं सीक्रेट

दोनों ही कलाकार अपनी शादी के बारे में चुपचाप हैं. हालांकि स्टार्स की फैमिली ने कई स्टेटमेंट दी है. यही नहीं हनी सिंह ने भी जोड़े को बधाई दी थी. जोड़े की शादी की धूमधाम से Bastian, मुंबई, में होगी, जिसमें ड्रेस कोड फॉर्मल्स रखा गया है. कपल ने मेहमानों से रिक्वेस्ट किया है कि बस रेड न पहले और कोई भी कलर चलेगा.

रिपोर्ट-साहिल शर्मा

Also Read- क्या सच में जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा कर रही शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आज कल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular