Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. ‘केबीसी’ में गलत जवाब देने के बाद शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस ने जूम के साथ एक राउंड टेबल चैट के दौरान सोनाक्षी ने फिल्मों में एक्ट्रेस और एक्टर के लिए डबल स्टैंडर्ड पर बात की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनसे कई साल बड़े एक्टर ने यह कहकर सोनाक्षी के साथ काम करने से मना किया था कि सोना उस एक्टर से उम्र में बड़ी दिखती हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर क्या कहा?
सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पारा बात करते हुए कहा कि ‘यह बहुत क्लियर है कि एक ही तरह की अपेक्षाएं पुरुषों (एक्टर्स) पर लागू नहीं होती हैं. जब वे 30 साल छोटी महिलाओं के साथ रोमांस करते हैं तो उन्हें उम्र के हिसाब से शर्मिंदा नहीं किया जाता है. उन्हें पेट ज्यादा या कम बाल होने के लिए शर्मिंदा नहीं किया जाता है. यह बहुत स्पष्ट है कि महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.’
एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
उम्र से बड़े एक्टर ने क्यों किया रिजेक्ट?
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने उनकी उम्र से बड़े एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘सच में, मेरा ऐसे एक्टर्स से भी सामना हुआ है, जो मुझसे उम्र में बड़े हैं और जिन्होंने कहा, ‘मैं उनसे बड़ी दिखती हूं.’ अरे, मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं. मैं बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं तुम्हारे जैसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहती.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमेशा महिलाएं (एक्ट्रेसेज) ही इन बाधाओं को पार करने, उन बाधाओं को दूर करने और किसी ऐसी चीज़ में अपना रास्ता बनाने के लिए संघर्ष करती हैं, जो पुरुषों के लिए उतनी ही सहज होनी चाहिए. आखिरकार हम सभी कलाकार हैं और महिलाओं के लिए यह इतना संघर्षपूर्ण नहीं होना चाहिए.!’
Also Read: Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा के बयान पर मुकेश खन्ना का पलटवार, कहा- उनका ज्ञान विकिपीडिया और सोशल मीडिया…