Son Pari: सीरियल सोन परी आपको याद है क्या? 90s के दशक का ये सीरियल बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पॉपुलर था. शो का एपिसोड जादुई भरा होता था, जो बच्चों को परी लोक ले जाता था. इसमें तन्वी हेगड़े, मृणाल कुलकर्णी, कैवल्य छेड़ा, अशोक लोखंडे, अकुल त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाया था. शो में फ्रूटी नाम की किरदार होती है, जिसकी दोस्ती सोन परी से होती है. शो 2000 में आया था और 2004 में खत्म हो गया था. अब इतने साल बाद सोन परी की टीम साथ आई है और उनकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोन परी रीयूनियन
सीरियल सोन परी में फ्रूटी का किरदार तन्वी हेगड़े ने निभाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मृणाल कुलकर्णी यानी सोन परी और अशोक लोखंडे यानी अल्तू के साथ तसवीरें शेयर की है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपमें से कई लोगों ने पूछा कि हम मिलते है, क्या हम अभी भी संपर्क में हैं. या हम लोग साथ में एक ही फ्रेम में दोबारा आ सकते है, तो हमने ये आपके लिए किया. सेट पर मेरे माता-पिता और सबसे अच्छे को-स्टार्स, ये एक पुरानी यादों की यात्रा है. फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कितने बदल गए सब.
जानें तीनों के बारे में
तन्वी हेगड़े अब 32 साल की हो गई है और उन्होंने कई शोज जैसे हिप हिप हुर्रे, शाका लाका बूम बूम में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने विरुद्ध… फैमिली कम्स फर्स्ट, वाह! लाइफ हो तो ऐसी जैसी मूवीज में काम किया है. वहीं, मृणाल कुलकर्णी 53 साल की है और उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वो इंडियन पुलिस फोर्स में दिखी थी. जबकि अशोक लोखंडे ने खामोशी: द म्यूजिकल, सरफरोश, ब्लैक फ्राइडे और रमन राघव 2.0 जैसे फिल्मों में काम किया है.
Also Read- Son Pari: काल्पनिक दुनिया की सैर पर ले जाता था शो ‘सोन परी’, फ्रूटी की कहानी लगती थी मैजिकल, जानें कहां देख सकते हैं
Also Read- भारत का पहला सुपरहीरो जिसे टीवी पर देखने के लिए बच्चे छोड़ देते थे स्कूल, 90s के इस शो को आज भी करते हैं दर्शक मिस
Also Read- Shaktimaan का टीजर जारी होते हुए मुकेश खन्ना क्यों बोले- मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया? जानें