Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentSon of Sardaar 2 से इस स्टार को मेकर्स ने शूट के...

Son of Sardaar 2 से इस स्टार को मेकर्स ने शूट के बीच से निकाला, एक्टर बोले- अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया तो…

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर विजय राज को अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से हटा दिया गया है. यह निर्णय कथित तौर पर फिल्म के सेट पर उनके कथित अन-प्रोफेशनल व्यवहार के कारण लिया गया है. मूवी की शूटिंग इन-दिनों लंदन में की जा रही है. यह फिल्म 2012 की हिट सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हैं.

सन ऑफ सरदार 2 से क्यों विजय राज को दिखाया गया बाहर का रास्ता

सन ऑफ सरदार 2 के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने पिंकविला को बताया कि विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण हटाया गया था. एक्टर ने कहा, “हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया है. उन्होंने बड़े कमरे, एक वैनिटी वैन की मांग की और स्पॉट बॉय के लिए हमसे ज्यादा पेमेंट मांगा. उनके स्पॉट बॉय को हर दिन का 20,000 रुपये का भुगतान किया जाता था, जो कि कुछ सबसे बड़े अभिनेताओं के पेमेंट से भी अधिक है. यूके एक महंगी जगह है, और शूटिंग के दौरान सभी को नॉर्मल कमरे मिले थे, लेकिन उन्होंने प्रीमियम सुइट्स की मांग की.”

कुमार मंगत ने विजय राज पर लगाये ये आरोप

निर्माता ने यह भी बताया कि समय के साथ राज की मांगें कैसे बढ़ती गईं. उन्होंने कहा, “जब हमने उन्हें लागत समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने समझने से इनकार कर दिया. उनका बार बार सिर्फ यही कहना था कि ‘आप लोगों ने मुझसे संपर्क किया, मैं कौन सा सामने से काम मांगने आया था’ हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन व्यवहार खराब होता गया. उन्होंने तीन स्टाफ के लिए दो कार मांगे. जिसके बाद हमने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

विजय राज ने फिल्म के मेकर्स पर लगाये ये आरोप

हालांकि, विजय राज ने एक अलग ही कहानी बताई. उन्होंने कहा, फिल्म से उनका निकाला जाना व्यवहार के कारण नहीं, बल्कि मामूली विवाद के कारण हुआ है. एक्टर ने कहा, “मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुंच गया. मैंने अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया, क्योंकि वह बिजी थे और मैं आसपास अपने दोस्तों से बात करता रहा था. तीस मिनट बाद मिस्टर कुमार मंगत मेरे पास आए और बोले, ‘आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकाल रहे हैं.’ मेरी ओर से एकमात्र कदाचार यह है कि मैंने मिस्टर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया. सेट पर पहुंचने के 30 मिनट के भीतर ही मुझे फिल्म से हटा दिया गया.”

Also Read- Ajay Devgn: अजय देवगन का असली नाम जानते हैं आप, बॉलीवुड के सिंघम के बारे में ये बातें आज ही जानें

Also Read- Auron Mein Kahan Dum Tha: फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची अजय देवगन की फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular