Thursday, December 5, 2024
HomeReligionSomwar Upay: हर सोमवार करें ये उपाय, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा

Somwar Upay: हर सोमवार करें ये उपाय, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा

Somwar Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा और अर्चना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह मान्यता है कि जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करते हैं, उन पर भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है. इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव अपने भक्तों के थोड़े से प्रयासों से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसी कारण उन्हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है.

शिवजी की करें पूजा

सोमवार का दिन भगवान शिव, जिन्हें देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता है, को समर्पित होता है. इस दिन भक्तजन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और विशेष रूप से सोमवार का व्रत रखते हैं. महादेव को भोलेनाथ के नाम से भी पुकारा जाता है. भगवान शिव जलाभिषेक से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए सोमवार को पूजा के दौरान गंगाजल से उनका अभिषेक करना चाहिए.

दुख और संकट से मिलेगी मुक्ति

यदि आप अपने जीवन में व्याप्त दुख और संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन पूजा के दौरान शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. इस स्तोत्र के पाठ से सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है.

आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए

आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सूर्योदय के समय शिवलिंग पर गन्ने के रस का अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित करें. इसके बाद रुद्राक्ष की माला से सुबह और शाम ‘ॐ नमो धनदाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करें. इस उपाय से धन से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा और जीवन में सुख-शांति की वृद्धि होगी.

शारीरिक और मानसिक पीड़ाओं से मिलेगा

यदि आप शारीरिक और मानसिक पीड़ाओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सोमवार को पूजा के समय गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जप करना भी लाभकारी रहेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular