वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि में सोम प्रदोष व्रत 20 मई को रखा जाएगा. सोम प्रदोष वाले दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. प्रदोष के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय वस्तुओं को चढ़ाया जाता है. हालांकि कुछ वस्तुओं को महादेव को अर्पित नहीं करते हैं. इस बार सोम प्रदोष व्रत वाले दिन सिद्धि योग और चित्रा नक्षत्र है. सोम प्रदोष व्रत के दिन आप कुछ आसान ज्योतिष उपायों को करके चंद्रमा और शुक्र से जुड़े दोषों को दूर कर सकते हैं. शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की झोली को खुशियों से भर देते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सोम प्रदोष व्रत के 4 ज्योतिष उपायों के बारे में.
सोम प्रदोष व्रत के ज्योतिष उपाय
1. संतान सुख के लिए
सोम प्रदोष व्रत के दिन आप शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा करें और उनको जौ चढ़ाएं. प्रदोष पूजा पर भोलेनाथ को जौ अर्पित करने से संतान की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: सूर्य गोचर कल, 12 राशियों पर होगा असर, जानें किसे मिलेगी सरकारी नौकरी, आर्थिक उन्नति, कौन रहे सावधान!
2. शुक्र दोष मुक्ति और सुख-सुविधाओं के लिए
सोम प्रदोष को व्रत रखकर आप महादेव की पूजा करें. पूजा के समय शिवलिंग पर अक्षत् अर्पित करें. अक्षत् चढ़ाने से कुंडली का शुक्र दोष दूर होता है. जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होती है. शिव कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
3. चंद्र दोष मुक्ति के लिए
सोम प्रदोष या सोमवार के दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. सोम प्रदोष पर आप शुभ समय में भगवान शिव का अभिषेक गाय के दूध से करें. कहा जाता है कि चंद्र देव जब श्राप से पीड़ित थे तो उन्होंने भगवान शिव की पूजा की. शिव कृपा से वो दोष मुक्त हो गए.
4. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए
प्रदोष व्रत के दिन आप मनोकामनाओं की पूर्ति, दोष, रोग आदि से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक कर सकते हैं. अभिष्ट फल की प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक कराना अचूक उपाय माना जाता है. इससे आपकी उन्नति होगी, सभी ग्रह दोष दूर होंगे.
ये भी पढ़ें: वृषभ में शुक्र करेगा प्रवेश, कर्क समेत 6 राशिवाले होंगे मालामाल! होगा प्रेम विवाह, धन लाभ, इंक्रीमेंट
सोम प्रदोष व्रत 2024 शुभ समय और पूजा मुहूर्त
वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: 20 मई, सोमवार, 03:58 पीएम से
वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि की समाप्ति: 21 मई, मंगलवार, 05:39 पीएम पर
सोम प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त: 07:08 पीएम से रात 09:12 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त: 04:05 एएम से 04:46 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:50 एएम से 12:45 पीएम तक
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:31 IST