IND vs AUS: पर्थ के वाका ग्राउंड में टीम इंडिया की वीमेंस टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से हो रहा है. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम अपने क्लीन स्वीप से बचने के लिए तगड़ी फाइट दे रही है. स्मृति मंधाना ने जुझारू पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ स्मृति ने वनडे मैचों में अपना 9वां शतक बनाया. लेकिन उनका शतक काम नहीं आया और भारतीय टीम 83 रन से मैच हार गई. इस हार के साथ ही भारत को सीरीज में तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
स्मृति मंधाना ने ओपनिंग करते हुए 103 गेंद में 100 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. अपने इस शतक की बदौलत स्मृति के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई. वे सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाली बल्लेबाजी बन गई हैं. उनके नाम 91 मैचों में 9 शतक रिकॉर्ड हो गए हैं. इसके साथ ही मंधाना सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज
मेगन लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 15 शतक
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)- 13 शतक
तमसिन बेमॉन्ट (इंग्लैंड)- 10 शतक
स्मृति मंधाना (भारत)- 9 शतक
सदरलैंड ने भी ठोका शतक
तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एनाबेल सदरलैंड के शतक और कप्तान तहालिया मैकग्राथ के 56 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी ने 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए.
धीमे खेल से दबाव में आ गई टीम इंडिया
दूसरी पारी में 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने काफी धीमी शुरुआत की. 16 रन पर ऋचा घोष का पहला विकेट गंवाने के बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने 118 रन की साझेदारी की. लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रहा है. कप्तान हरमनप्रीत भी 12 रन बनाकर आउट हो गईं. धीमी बैटिंग का दबाव भारत पर बढ़ता जा रहा था. जेमिमा रोड्रिग्स ने आते ही तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन वे भी 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गई. स्मृति मंधाना भी 105 रन बनाकर चलती बनीं. भारतीय टीम 45.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 215 रन ही बना पाई.