Monday, December 16, 2024
HomeSportsSMAT: मुंबई ने जीता खिताब, सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज ने किया...

SMAT: मुंबई ने जीता खिताब, सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज ने किया कमाल

SMAT: मुंबई इंडियंस ने रविवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने 13 गेंद शेष रहते 175 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने तीन सालों में अपना दूसरा घरेलू टी20 लीग खिताब अपने नाम कर लिया. अजिंक्य रहाणे ने भी 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

SMAT: रजत पाटीदार की 81 रनों की पारी बेकार

फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार ने सिर्फ 40 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली और अकेले दम पर मध्य प्रदेश को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. सुभ्रांशु सेनापति ने 23 रनों की पारी खेली. मध्य प्रदेश का बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया. सलामी जोड़ी अर्पित गौड और हर्ष गावली सस्ते में आउट हुए. मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डियास ने दो-दो विकेट चटकाए. सूर्यांश शेज, अथर्व और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली.

SMAT: अजिंक्य रहाणे ने खेली 56 गेंदों में 98 रनों की विस्फोटक पारी, मुंबई को फाइनल में पहुंचाया, VIDEO

Mohammed Shami: बल्ले से शमी का तहलका, कर डाली चौके छक्के की बारिश, देखें वीडियो

SMAT: पावर प्ले में शॉ और श्रेयस हुए आउट

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहला झटका दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में लगा. शॉ 10 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने कप्तान श्रेयस के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की. दोनों के आउट होने के बाद सूर्या ने बीड़ा उठाया और अपनी टीम के लिए 35 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. बाद में सूर्यांश ने 15 गेंद पर 36 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली.

SMAT: अथर्व का ऑलराउंड प्रदर्शन

मुंबई ने शॉ और कप्तान श्रेयस को पावरप्ले में ही खो दिया, लेकिन रहाणे और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद सूर्या ने कहा कि मुझे पता था कि यहां मेरी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मैं बहुत प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हूं, यह मेरा स्वभाव है. कप्तान श्रेयस ने कहा कि अथर्व ने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे लिए मंच तैयार किया. अथर्व ने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए. उन्होंने बल्ले से 6 गेंद पर 16 रन बनाए.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular