Thursday, December 5, 2024
HomeSportsSMAT: हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में जड़ दिए 28 रन, वीडियाे...

SMAT: हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में जड़ दिए 28 रन, वीडियाे में देखें भारतीय ऑलराउंडर का कारनामा

SMAT: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. त्रिपुरा के खिलाफ हार्दिक ने सिर्फ 23 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन बनाए. हार्दिक की इस इस पारी की मदद से बड़ौदा ने त्रिपुरा के 109/9 के स्कोर को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में बड़ौदा की पारी के 10वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान ने 4 गगनचुंबी छक्के और एक चौका लगाया.

SMAT: हार्दिक ने बड़ौदा को जिताया

हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. 4 मैचों में 31 वर्षीय हार्दिक ने 74, 41, 69 और 47 रन बनाए हैं. वह 231 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सिर्फ भारतीय टीम के उनके साथी तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने इतने ही मैचों में 272 रन बनाए हैं. मैच में वापसी करते हुए आकाश सिंह ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे बड़ौदा ने त्रिपुरा को 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन पर रोक दिया.

Cricket News: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, नहीं खेला है एक भी IPL

SMAT: त्रिपुरा के लिए कप्तान मंदीप ने बनाया अर्धशतक

त्रिपुरा के कप्तान मंदीप सिंह ने अकेले संघर्ष करते हुए 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. कोई भी अन्य बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. 153 रनों का पीछा करते हुए हार्दिक और मितेश पटेल (37* रन) ने सुनिश्चित किया कि बड़ौदा ने 50 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. हाल ही में हार्दिक टी20 क्रिकेट में 5000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. उनके नाम 180 विकेट हैं. रवींद्र जडेजा 3684 रन और 225 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि, अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या और इरफान पठान इस प्रारूप में भारतीय ऑलराउंडरों की सूची में शामिल हैं.

SMAT: बड़ौदा की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर

हार्दिक के शानदार फॉर्म के चलते बड़ौदा 4 मैचों के बाद अपने बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर है. हार्दिक अब जनवरी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular