Tuesday, November 19, 2024
HomeHealthVitamin Deficiency : किस विटामिन की कमी से चेहरा पड़ जाता है...

Vitamin Deficiency : किस विटामिन की कमी से चेहरा पड़ जाता है काला? जानिए

Vitamin Deficiency : चेहरे पर कालेपन की समस्या महिलाओं में काफी आम होती है, लेकिन बहुत से लोगों को इसका सही कारण नहीं पता होता है. लोगों को लगता है कि यह एक त्वचा संबंधी समस्या है. लेकिन शरीर में विटामिन की कमी की वजह से भी त्वचा में कालेपन की समस्या हो सकती है.

Vitamin Deficiency : खानपान पर दें ध्यान

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खान-पान पर ध्यान देना अति आवश्यक होता है डाइट में पोषक तत्वों से युक्त चीजों को शामिल करना आपके शरीर ओवरऑल हेल्थ पर्फ को प्रभावित करता है और इससे शरीर में जरूरी विटामिन की कमी भी दूर होती है.

Vitamin Deficiency : विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई लक्षण दिखते हैं जिनमें से एक है त्वचा का काला पड़ना. इन लक्षणों को इग्नोर ना करके तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक होता है.

Vitamin C : विटामिन सी

शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर चेहरे पर कालापन की समस्या आती है इसके साथ ही चेहरे पर दाग धब्बे की समस्या भी आ सकती है. प्रेगनेंसी की कमी से त्वचा पर होती है यह परेशानियां.

Wrinkles : चेहरे पर झुर्रियां

विटामिन सी की कमी होने पर चेहरे पर झुरी की समस्या भी आ सकती है और स्किन रखी और बेजान दिखने लगती है.

Skin Infection : त्वचा में इन्फेक्शन

शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर त्वचा में संक्रमण की समस्या भी हो सकती है उसके साथ ही व्यक्ति को थकान की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.

Vitamin Deficiency : विटामिन सी की कमी पूरी करने के लिए क्या करें

शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए सिट्रस फलों का सेवन करना चाहिए सिट्रस फल जैसे कि अंगूर संतरा नींबू वाला आम आड इन चीजों का सेवन करने से विटामिन सी की कमी दूर होती है और शरीर को प्राकृतिक विटामिन सी की प्राप्ति होती है इसके साथ ही को इम्यूनिटी त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर रहती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular