Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में खुलासा किया है. अपनी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर ने एक लंबा ब्रेक लिया था क्योंकि वो फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इसके बाद आमिर ने एक्टिंग छोड़ने का भी सोचा था. लेकिन उनके बच्चों ने उन्हें दोबारा एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया, और अब आमिर एक नई कहानी के साथ लौट रहे हैं.
तारे जमीन पर से अलग, पर फिर भी जुड़ी हुई
आमिर ने बताया कि सितारे जमीन पर का थीम तारे जमीन पर से मिलता है, लेकिन इसमें एक नया एंगल जोड़ा गया है. जहां तारे जमीन पर एक इमोशनल कहानी थी, वहीं सितारे जमीन पर में दर्शक हंसी और मजाक का मजा लेंगे. इस फिल्म में दस खास किरदार हैं, जो अलग-अलग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ये किरदार आमिर के किरदार की मदद करते हैं, जो खुद को सामान्य समझता है.
मस्ती के साथ मेसेज देने की कोशिश
आमिर का कहना है कि इस बार फिल्म का इमोशनल पहलू हंसी और मस्ती से जुड़ा होगा. जहां तारे जमीन पर में एक बच्चा था जिसे मदद की जरूरत थी, वहीं इस बार दस अलग-अलग लोग आमिर के किरदार को सिखाते और समझाते हैं. ये फिल्म विशेष लोगों के संघर्ष और हिम्मत को एक मजेदार अंदाज में दिखाएगी.
लापता लेडीज की सफलता और ऑस्कर में उम्मीद
हाल ही में आमिर ने लापता लेडीज नाम की फिल्म को बनाया है, जो भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुनी गई है. इस फिल्म का निर्देशन उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने किया है. आमिर इस प्रोजेक्ट के लिए ऑस्कर जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं, सितारे जमीन पर के साथ वह फिर से एक्टिंग में लौट रहे हैं और इसमें उनके साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगे.
फिल्म की प्रेरणा और कहानी की झलक
कहा जा रहा है कि सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियंस की हिंदी रीमेक हो सकती है. इस फिल्म में दस खास लोगों की मजेदार कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी जिंदगी में कुछ अनोखा करने की कोशिश करते हैं. आमिर का मानना है कि ये फिल्म तारे जमीन पर से कहीं आगे है और दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सिखाने का काम करेगी.
Also read:Aamir Khan: लोकेश कानगराज की पैन इंडिया लेवल फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की एंट्री, यूनिवर्स की कहानी में बड़ा रोल
Also read:Box Office Report: इंटरनेशनल मार्केट में वीर जारा की रि-रिलीज ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ा, जाने टोटल कलैक्शन