Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessSIP में 5500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 1 करोड़ का महारिटर्न,...

SIP में 5500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 1 करोड़ का महारिटर्न, जानें क्या है फॉर्मूला

SIP: एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में पैसा जमा करने पर निवेशकों को महारिटर्न मिलता है, जिससे उनके पैसों में दिन दुनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी होती है. अगर आप भी अपनी गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको भी उसका फॉर्मूला जान लेना चाहिए. इसके लिए आपको बैठकर कुछ गुणा-भाग करना होगा. जब आप इस महारिटर्न का कैलकुलेशन करना जान जाएंगे, तो न केवल आप इसमें निवेश करना शुरू कर देंगे, बल्कि दूसरे को भी एसआईपी में निवेश करने की सलाह देना शुरू कर देंगे. आइए, जानते हैं एसआईपी के कैलकुलेशन के बारे में.

म्यूचुअल फंड नहीं है एसआईपी

आम तौर पर अनजान निवेशक एसआईपी को ही म्यूचुअल फंड समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन एसआईपी म्यूचुअल फंड नहीं है. एसआईपी म्यूचुअल फंडों में निवेश करने का एक सशक्त तरीका है, जबकि म्यूचुअल फंड निवेश को एकमुश्त मोटी रकम देने की गारंटी है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके महारिटर्न पाया जा सकता है. म्यूचुअल फंड में महारिटर्न के फॉर्मूले की जानकारी एसआईपी कैलकुलेटर देता है. एसआईपी कैलकुलेटर एक ऐसा उपकरण है, निवेशकों को अपने फंड पर मिलने वाले रिटर्न को निर्धारित करने में मदद करता है. इसलिए निवेशकों को कभी भी एसआईपी को म्यूचुअल फंड नहीं समझना चाहिए.

एसआईपी कैलकुलेटर कैसे करता है काम

एसआईपी कैलकुलेक्टर एक सरल उपकरण है, जो निवेशकों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश पर मिलने वाले रिटर्न का अंदाजा बता देता है. म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश हाल के दिनों में काफी पॉपुलर हुआ है. म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर संभावित निवेशकों को उनके म्यूचुअल फंड निवेश पर अनुमान देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हालांकि, म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा दिए जाने वाले वास्तविक रिटर्न विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न होते हैं. यह कैलकुलेटर आपके मासिक एसआईपी निवेश के लिए धन लाभ और अपेक्षित रिटर्न की गणना करेगा. वास्तव में, आपको अपने किसी भी मासिक एसआईपी के लिए अनुमानित वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर मैच्योर्ड अमाउंट का एक मोटा अनुमान मिलता है.

इसे भी पढ़ें:

5500 रुपये पर कितने साल में मिलेगा 1 करोड़

अब आप अगर एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में हर महीने 5500 रुपये जमा करते हैं, तो आपको लगातार 22 सालों तक निवेश करना होगा. आपके इस लॉन्गटर्म निवेश पर सालाना 15% से 20% तक महारिटर्न देता है. ये बैंकों के बचत खाते में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज से चार गुणा अधिक होता है. यही कारण है कि लोग बैंकों के बचत खाते में पैसा जमा करने के बजाए एसआईपी में निवेश करना बेहद पसंद करते हैं. अगर आपने लगातार 22 साल तक 5500 रुपये जमा करेंगे, तो आपके फंड में करीब 14.52 लाख रुपये जमा हो जाएगा. इस पर आपको करीब 99.36 लाख से अधिक का रिटर्न मिलेगा. अब इन दोनों को जोड़कर देंगे, इन 22 सालों में आपके पास करीब 1,13,88,624 जमा हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: ए राजा जी! नई वाली पंच की है जरूरत, दिखने में बहुत है खूबसूरत


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular