Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentSingham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के...

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत 

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धूम मचने वाली है, क्योंकि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है. दोनों फिल्मों के मेकर्स ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस बार मेकर्स ने डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को जिम्मेदारी सौंपी है, जो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के साथ एक मास्टर प्लान पर काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

दो बड़ी फिल्में, एक बड़ा मुकाबला

इस दिवाली, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का सामना होगा. दोनों ही फ्रेंचाइजी बड़ी हैं और फैंस के बीच इनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. एक तरफ रोहित शेट्टी की सिंघम सीरीज का पावरफुल एक्शन है, तो दूसरी ओर भूल भुलैया 3 का हॉरर और कॉमेडी का मेल है. अब देखना यह है कि इस मुकाबले में जीत किसकी होगी.

Singham again vs bhool bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत  3

अनिल थडानी का मास्टर प्लान

अनिल थडानी, जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट करने का अनुभव रखते हैं, ने इस बार कुछ खास तैयार किया है. उनकी कंपनी AA फिल्म्स ने भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के लिए एक टीम तैयार की है, जो सिंगल स्क्रीन और छोटे थिएटर्स को एक साथ ये दोनों फिल्में दिखाने का डील ऑफर कर रही है. इस प्लान से दोनों फिल्मों को अच्छा शोकेस मिलेगा और सिंघम अगेन के सामने उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी.

Pushpaa 2
Singham again vs bhool bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत  4

पुष्पा 2 की धमाकेदार वापसी

पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही बड़ा नाम बना चुकी है, और अब यह फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ एक साथ रिलीज होकर थिएटर्स में और भी ज्यादा धूम मचाने की तैयारी में है. इस डील के साथ, अनिल थडानी ने यह सुनिश्चित किया है कि पुष्पा 2 का भी फायदा उठाया जा सके, जिससे भूल भुलैया 3 को फायदा होगा और यह मुकाबला और इंट्रेस्टिंग रोचक हो जाएगा.

सिंघम अगेन की स्थिति खतरे में?

जहां एक ओर भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 की  डील थिएटर्स में जबरदस्त फायदा उठा सकती है, वहीं दूसरी ओर सिंघम अगेन की स्थिति थोड़ा खतरे में दिख रही है. हालांकि, फिल्म के कंटेंट और रोहित शेट्टी की निर्देशन की स्टाइल को देखते हुए, यह देखना बाकी है कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत होती है. 

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Breakdown: देख लिया टीजर, सिंपल टीजर में छुपी हैं ये 6 डिटेल्स नहीं की होंगी नोटिस 

Also read:Singham Again: फिल्म की कहानी में विलन बन अर्जुन करेंगे धमका, जाने क्या है रामायण कनेक्शन

Also read:100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान, भौकाल मचाने आ रहे अल्लू अर्जुन, इस दिन मूवी होगी रिलीज


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular