Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentSingham Again: कॉप यूनिवर्स की फिल्म की पोस्टपोन की खबरों में है...

Singham Again: कॉप यूनिवर्स की फिल्म की पोस्टपोन की खबरों में है कितनी सचाई, जानिए

सिंघम अगेन की दिवाली रिलीज पर लगा पक्का ठप्पा

Singham Again: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन सिंघम अगेन के रिलीज को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा था, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स ने इस पर फुल स्टॉप लगा दिया है. फिल्म अब दिवाली 2024 पर रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर कोई देरी नहीं होगी. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है. चलिए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट और इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

अजय देवगन और करीना कपूर खान की वापसी

सिंघम अगेन में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार पुलिसवाले बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ करीना कपूर खान भी वापसी कर रही हैं, जो फिल्म में उनकी पत्नी अवनी सिंघम का रोल निभाएंगी. फिल्म की अनाउंसमेंट  के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, खासकर इसके बड़ी स्टारकास्ट को लेकर.

दिवाली पर होगा धमाका, देरी की अफवाहें गलत साबित

हाल ही में यह खबर आई थी कि सिंघम अगेन की रिलीज डेट में देरी हो सकती है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि फिल्म दिवाली पर ही रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श  ने सोशल मीडिया पर इस बात को कन्फर्म किया है की कि फिल्म पोस्टपोन नहीं हो रही और ना ही इसकी डेट बदली जा रही है.

Singham again

इंडिपेंडेंस डे से दिवाली तक का सफर

पहले इस फिल्म को इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अजय देवगन  ने खुद बताया था कि फिल्म का काम पूरा नहीं हो पाया, इसलिए इसे दिवाली तक टाल दिया गया. हालांकि, फिल्म के रिलीज में देरी की अफवाहें तब से ही उठने लगी थीं, जब यह कंफर्म हुआ कि इसका सामना भूल भुलैया 3 से हो सकता है. बावजूद इसके, मेकर्स ने दिवाली की तारीख पर कायम रहने का फैसला किया है.

फिल्म की स्टारकास्ट और खास कैमियो

सिंघम अगेन की स्टारकास्ट बेहद शानदार है. फिल्म में अर्जुन कपूर को पहली बार मुख्य विलेन के तौर पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा रणवीर सिंह  पुलिस ऑफिसर सिंबा, अक्षय कुमार ऑफिसर सूर्यवंशी, दीपिका पादुकोण ऑफिसर शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम और टाइगर श्रॉफ ACP सत्य के कैमियो में नजर आएंगे. यह फिल्म रोहित शेट्टी  की कॉप यूनिवर्स की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई नए कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

भूल भुलैया 3 से हो सकता है क्लैश

दूसरी तरफ, भूल भुलैया 3 भी दिवाली पर रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के रोल में वापसी करेंगे और विद्या बालन भी इस फिल्म में दिखेंगी. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी जॉनर की है और इसे टी सीरीज प्रोड्यूस कर रही है.

Also read:सिंघम अगेन से लेकर रेड 2 तक, बाजीराव सिंघम बनकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे अजय देवगन

Also read:अगर कर रहे है कॉप यूनिवर्स की फिल्म का इंतजार तो जान ले फिल्म से जुड़े 3 अपडेट

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again की क्लैश पर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन से बात…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular