Thursday, December 19, 2024
HomeReligionनए घर की नींव में क्यों रखा जाता है नाग-नागिन का जोड़ा?...

नए घर की नींव में क्यों रखा जाता है नाग-नागिन का जोड़ा? वजह जानकर रह जाएंगे दंग, शास्त्रों में वर्णन

हाइलाइट्स

घर की नींव रखते समय उसमें चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा और कलश रखते हैं.इसका वर्णन श्रीमद भागवत महापुराण के पांचवें स्कंद में मिलता है.

Silver Snake Significance: आजकल हर व्यक्ति अपने घर को वास्तु के अनुसार ही बनवाता है, जिससे कि उसके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहे और करियर में भी तरक्की होती रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि जब हम वास्तु के नियमों के अनुसार, घर का निर्माण करवाते हैं तो घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन और कलश रखा जाता है. अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि ऐसा क्यों किया जाता है?

क्यों रखते हैं नाग-नागिन का जोड़ा?
दरअसल, घर की नींव रखते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बेहद फलदाई माना जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी घर की नींव रखी जाती है तो उसमें चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा और कलश रखा जाता है. इसका वर्णन श्रीमद भागवत महापुराण के पांचवें स्कंद में मिलता है कि धरती के नीचे पाताल लोक है और पाताल लोक के स्वामी शेषनाग हैं. इसलिए घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन को रखते हैं, जिससे कि शेष नाग संपत्ति और घर की हमेशा रक्षा करते रहें.

यह भी पढ़ें – सीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के अनुसार करें धारण, जानें नियम और होने वाले फायदे

क्या हैं नाग-नागिन रखने के फायदे?
-नाग-नागिन का जोड़ा नींव में रखने से आपके घर और परिवार पर महादेव की सदैव कृपा बनी रहती है. साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र की मानें तो नाग-नागिन के जोड़े से वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है.

-वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि अगर आपने घर की नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखा है तो इससे आपके घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा और कोई नेगेटिविटी नहीं आएगी.

-घर की नींव में नाग-नागिन के जोड़े को रखने से एक फायदा और होता है कि आपके घर पर कभी बुरी शक्तियों का प्रकोप नहीं होगा. ये आपको नजर दोष से भी बचाकर रखता है.

यह भी पढ़ें – शुरू हो गया ज्येष्ठ माह, बड़ा मंगल पर इस विधि से करें बजरंगबली की पूजा, जानें क्यों कहते हैं बुढ़वा मंगल?

-वास्तु के अनुसार ऐसा भी माना जाता है कि अगर आप अपने घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन रखते हैं, तो ये परिवर्तन को दर्शाता है क्योंकि अगर आपका घर किसी ऐसे स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां पहले कोई और घर या इमारत बनी हुई थी तो नाग-नागिन का जोड़ा रखने से पुरानी यादों को भूलाकर वहां से बाहर निकलने में भी मददगार होता है.

-अगर आपकी स्थिति ऐसी नहीं है कि आप चांदी के नाग-नागिन घर की नींव में रखें तो आप पीतल के नाग-नागिन भी नींव में रख सकते हैं. उससे भी आपको समान फायदा देखने को मिलेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular