Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessSilver Price: रिकॉर्ड हाई से डिस्को कर रही चांदी

Silver Price: रिकॉर्ड हाई से डिस्को कर रही चांदी

Silver Price at Record High: अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड के मजबूत होने से सर्राफा बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु सोना की तो सारी गरमी निकल गई, लेकिन चांदी अब तक के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर डिस्को डांस करने लगी. सर्राफा बाजार के कारोबार में चांदी अपने 89,000 रुपये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई, तो सोना टूटकर 74,000 के हाई लेवल से नीचे गिर गया. सबसे खास बात यह है कि बाजार में चांदी लगातार दूसरे दिन मजबूत बनी रही.

दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चांदी की कीमत लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई के साथ शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 89,000 रुपये के पर पहुंच गईं. हालांकि, विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. दिल्ली में चांदी की कीमतें 300 रुपये उछलकर 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले सत्र में यह 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, सोने की कीमतें 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. गुरुवार को यह 74,050 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, विदेशी बाजार में चांदी बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही. गुरुवार को यह 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

वायदा बाजार में भी चांदी ने दिखाया दम

इतना ही नहीं, हाजिर सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के अलावा चांदी ने वायदा बाजार में भी अपना दम दिखाया. मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का साइज बढ़ा दिया. इसकी वजह से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 296 रुपये की तेज हो गई और यह 87,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 296 रुपये यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 87,596 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 30,276 लॉट का कारोबार हुआ.

वायदा बाजार में भी सोना कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया. इसकी वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 11 रुपये की गिरावट के साथ 72,969 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 11 रुपये की गिरावट के साथ 72,969 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 10,865 लॉट का कारोबार हुआ.

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आने का अहम कारण अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड का मजबूत होना है. अमेरिकी डॉलर सूचकांक फिलहाल पिछले बंद के मुकाबले 0.22 फीसदी अधिक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना हाजिर 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद से छह डॉलर नीचे है. वहीं, ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध मामलों के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एंड करेंसी) प्रणव मेर ने कहा कि सत्र में अब तक सोने में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सप्ताह का अंत सकारात्मक रहने की संभावना है.

भरी गर्मी में बमक गया सोना, रिकॉर्ड बनाकर चांदी हो गई हॉट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular