Saturday, November 23, 2024
HomeReligionज्योतिष शास्त्र में खास है डबल डायमंड पहनना, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी...

ज्योतिष शास्त्र में खास है डबल डायमंड पहनना, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सगाई में पहनी थी डबल डायमंड रिंग, जानें महत्व

हाइलाइट्स

ऐसे में डायमंड धारण करने वाले व्यक्ति को भी इन सभी चीजों की प्राप्ति होती है.डबल डायमंड रिंग जो व्यक्ति धारण करता है वह धनवान और सौभाग्यशाली होता है.

Significance Of Double Diamond Ring : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ चुपचाप शादी कर ली है. इससे कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इंगेजमेंट की तस्वीरों में वे डबल डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं डबल डायमंड रिंग का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है. हीरा को सभी रत्नों में सबसे कीमती माना जाता है. साथ ही साथ हीरा को कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों जैसे फिल्म व टेलीविजन आर्टिस्ट, सिंगर, राइटर आदि के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. हीरा को सौभाग्य से जोड़कर भी देखा जाता है. आइए जानते हैं इस रिंग के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे से.

ज्योतिष में डबल डायमंड रिंग का महत्व
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, डायमंड यानी कि हीरा को सभी रत्नों का राजा माना जाता है और इसे शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है. चूंकि, शुक्र ग्रह प्रेम, सुख, वैभव और सौंदर्य का प्रतीक है. ऐसे में डायमंड धारण करने वाले व्यक्ति को भी इन सभी चीजों की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2024: जीते जी कर सकते हैं खुद का श्राद्ध? क्या महिलाएं भी कर सकती तर्पण? जानें यहां

ज्योतिष शास्त्र में डबल डायमंड रिंग को लेकर कहा गया है कि, इसे जो व्यक्ति धारण करता है वह धनवान और सौभाग्यशाली होता है. वहीं जब कोई व्यक्ति दोहरा यानी कि डबल डायमंड रिंग पहनता है तो उसे दोगुना सुख प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें – घर में उग गया है पीपल का पौधा या फिर घटने लगी हैं घटनाएं? ये संकेत हैं नाराज हैं आपके पितृ

हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में इसे धारण करने वाले व्यक्ति को सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है. साथ ही साथ उसे भौतिक सुख की भी प्राप्ति होती है. इसके अलावा हीरा पहनने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular