Sunday, October 20, 2024
HomeReligionShukra Uday 2024 से राशियों पर पड़ेगा खास असर

Shukra Uday 2024 से राशियों पर पड़ेगा खास असर

Shukra Uday 2024: हिंदू धर्म में शुक्र को वैवाहिक सौहार्द, प्रेम और भौतिक सुख का कारक माना जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार 24 अप्रैल 2024 को शुक्र के अस्त होने से विवाह, सगाई, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग गई थी. अब 7 जुलाई 2024 को शुक्र के उदय होने के साथ ही यह रोक हट जाएगी.

शुक्र अस्त का ज्योतिषीय प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि शुक्र ग्रह अस्त होने के दौरान किए गए मांगलिक कार्य अशुभ फल देते हैं. इस अवधि में विवाह आदि शुभ कार्य करने से जातक के वैवाहिक जीवन में कलह या आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार शुक्र अस्त के दौरान शुभ कार्यों को स्थगित करना ही श्रेष्ठ होता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह शुक्रवार का कारक ग्रह भी होता यह यशवर्य और धन के प्रतिक माने जाते है. इसलिए ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को किए गए मांगलिक कार्य शुभ फल देते हैं, जबकि शुक्र अस्त के दौरान शुक्रवार को भी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं.

शुक्र ग्रह का उदय और राशियों पर प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आगामी शुक्र ग्रह के उदय से कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है.

वृषभ राशि

चूंकि शुक्र ग्रह वृषभ राशि का स्वामी ग्रह होता है, अतः शुक्र के उदय का वृषभ राशि वालों पर सबसे अधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ने की ज्योतिषीय भविष्यवाणी की जा रही है. उन्हें आर्थिक लाभ, करियर में उन्नति और पारिवारिक सुख में वृद्धि का अनुभव हो सकता है. प्रेम संबन्ध मजबूत बनेगा.

Shani Vakri 2024 से इन राशियों को को नवंबर तक रहना होगा सचेत 

कर्क राशि

ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार शुक्र ग्रह कर्क राशि के लिए भी शुभ माना जाता है. शुक्र के उदय से कर्क राशि के जातकों को धन, प्रेम और सफलता प्राप्त होने के आसार हैं.
कर्क राशि के लोगो को सभी रुके हुए कार्य अपने गति में आएगा.

तुला राशि

शुक्र ग्रह तुला राशि के लिए भी लाभकारी स्थिति रखता है. शुक्र के उदय से तुला राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि, वैवाहिक जीवन में मधुरता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का अनुभव हो सकता है.

मीन राशि

मीन राशि के लिए भी शुक्र ग्रह को शुभ फलदायी माना जाता है. शुक्र के उदय से मीन राशि के जातकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, धन लाभ हो सकता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं.

उपाय

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें और माता लक्ष्मी की पूजा की जा सकती है. इसके अलावा शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण करना और चांदी या सफेद धातु का दान करना भी शुक्र ग्रह को बलवान बनाने के लिऐ उत्तम हैं. आप शुक्र यंत्र की पूजा भी कर सकते हैं.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular