Wednesday, December 18, 2024
HomeReligionShukra Shani Yuti 2024: नए साल से ठीक पहले शुक्र और शनि...

Shukra Shani Yuti 2024: नए साल से ठीक पहले शुक्र और शनि की होगी युति, जानें राशियों पर होगा क्या प्रभाव

Shukra Shani Yuti 2024: इस साल के अंत में यानी 28 दिसंबर को शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषशास्त्र में शुक्र को धन संपत्ति ,वाहन, भूमि तथा यशवर्य के स्वामी होते है. शुक्र कामुकता का ग्रह है. शुक्र प्रेम के कारक ग्रह है. यह सबसे तेज चमकने वाला ग्रह है. शुक्र के आपके दैनिक खर्च पर नियंत्रित करते है. शुक्र के कारण आपके दैनिक आय को बढ़ाते है. शुक्र व्यापार, संगीत ,काला तथा टेलीविजन ,कविता से जुड़े कार्य को करते है. शुक्र दो राशि का स्वामित्व करते है. वृष राशि तथा तुला राशि शुक्र एक राशि में 30 दिन तक विराजमान रहते है. शुक्र को मनुष्य के काम -वासना में लिप्त होने के लिए उत्तेजित करता है, वहीं दूसरी और माता के समान निस्वार्थ प्रेम का प्रतिक है. वर्तमान में शुक्र मकर राशि में गोचर कर रहे है. 28 दिसंबर 2025 को शनि का अधिपत्य राशि कुम्भ राशि में गोचर करेंगे. शुक्र के गोचर से कुम्भ राशि में शुक्र और शनि की युति होगा.

कब करेंगे शुक्र अपना राशि परिवर्तन

28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 26 मिनट पर शुक्र कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

शुक्र के गोचर से कुंडली के बारह राशियों का हाल

मेष

मेष मेष राशि वाले को शुक्र दूसरे तथा सप्तम भाव के स्वामी है. शुक्र एकादश भाव में गोचर करेंगे जिसे आपको भूमि तथा वाहन का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में मन लगेगा तथा समाज के लोग आपको मान सम्मान खूब देंगे.जो लोग कला तथा डिजाइनिंग से जुडे कार्य कर रहे है, उनको लाभ मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. संतान का उन्नति होगा.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर किया जाता है शाही स्नान, जानें शुभ समय

वृष

वृष राशि के लोग को शुक्र पहला तथा छठे भाव के स्वामी होते है. आपके राशि में दशम भाव में गोचर कर रहे है. शुक्र का दशम भाव में रहना धन समाप्ति के लिए अनुकूल होता है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए उत्तम नहीं रहेगा. धन का अच्छा लाभ होगा.व्यापार में उन्नति होगा. मेडिकल तथा कॉस्मेटिक वास्तु की व्यापार करने वाले को अच्छा लाभ होगा नौकरी में उन्नति होगा.

मिथुन

मिथुन राशि वाले को शुक्र पांचवे भाव तथा बारहवें भाव के स्वामी होते है. आपके राशि में नवम भाव में गोचर कर रहे है, आपको परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद आपको मिलेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा. प्रेम विवाह का प्लान किए है उसमे सफलता मिलेगा.

कर्क

कर्क राशि वाले को शुक्र चौथे तथा ग्यारह भाव के स्वामी होते है. आपके राशि में आठवें भाव में गोचर शुक्र गोचर करेंगे. जिसे मिलाजुला परिणाम मिलेगा. आठवां भाव अनुकूल नहीं माना जाता. है आपको मूत्र रोग सम्बंधित समस्या बनेगा, आप अपने को साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दें. व्यापार में लाभ होगा ससुराल वाले के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा. आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा.

सिंह

सिंह राशि वाले को शुक्र तीसरे तथा दशम भाव के स्वामी हैं. आपके राशि में सातवे भाव में गोचर करेंगे.व्यापार अनुकूल स्थति में रहेगा. धन का लाभ मिलेगा. विवाहित लोग को विवाह को लेकर बातचीत चलेगी, जो रिश्ता पक्की होगी. नए नए मित्र मिलेगे, प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

कन्या

कन्या राशि वाले को शुक्र दूसरे तथा नवम भाव के स्वामी है. आपके राशि में छठे भाव में गोचर करेंगे, जिसे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. बाहर के खाना नहीं खाए पेट सम्बंधित समस्या बनेगी. पारिवारिक जिमेदारी बढ़ जाएगी. आर्थिक स्थिति कमजोर होगा. खर्च पर ध्यान से करियर में उन्नति होगा. लाभ अफेयर में परेशानी होगी. विवाहित व्यक्ति एक्स्ट्रा अफेयर से बचें.

तुला

तुला राशि वाले को शुक्र पहला भाव तथा आठवे भाव के स्वामी है. आपके राशि में पांचवे भाव में गोचर कर रहे है. इस समय आपको धन का लाभ होगा संतान से सुख प्राप्त होगा. विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे. प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. इस समय आप किसी के प्रति काफी भावनात्मक हो गए है. आप का उत्तर मिलेगा आप प्रसन्न होगे .गर्भवती महिला विशेषकर ध्यान रखें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले को शुक्र बारहवें भाव तथा सातवें भाव के स्वामी है. आपके राशि में चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं. इस समय आपको धन के लाभ के साथ भूमि भवन एवं वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनेगा ,जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है अपने रिश्ते को परिवार को सूचित करें .लग्जरी तथा होटल ,सैलून ,खाने की वस्तु से सम्बन्धित व्यापार किए है अच्छा लाभ होगा.

धनु

धनु राशि वाले को शुक्र एकादश भाव तथा छठे भाव में गोचर कर रहे है. आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे है. इस समय आपका मनोबल बढ़ा रहेगा. किसी के साथ लम्बा विवाद चल रहा था, वह समाप्त होगा. माता पिता का सहयोग मिलेगा. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम होगा, जिसे परिवार में धार्मिक माहौल बनेगा. सभी प्रसन्न रहेगें, खर्च बढ़ जायेगा.

मकर

मकर राशि वाले को शुक्र दशम भाव तथा पंचम भाव के स्वामी है. आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे. आपको धन का अच्छा लाभ मिलेगा. आय ठीक रहेगा .बचत होगा ,रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा विधार्थियों के अनुकूल रहेगा .आपके उपर कई तरह से परेशानी आएगी लेकिन आप स्थति को नियंत्रण में कर लेंगे .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा मूत्र विकार संबंधी समस्या बनेगा इसलिए लापरवाही नहीं करें.

कुम्भ

कुम्भ राशि वाले को शुक्र नवम भाव तथा चौथे भाव के स्वामी है. आपके पहले भाव में गोचर कर रहे है. शुक्र का शनि के राशि में गोचर बहुत ही शुभ माना जाता है. इस समय आप काफी भावनात्मक होंगे. माता पिता का आशीर्वाद मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते में सुधार होगा ,जिनके वैवाहिक जीवन में अनबन बना हुआ था. वह ठीक होगा मिलजुलकर रहेंगे व्यापारी के लिए उत्तम रहेगा.

मीन

मीन राशि वाले को शुक्र आठवे भाव तथा तीसरे भाव के स्वामी है. आपके बारह भाव में गोचर करेंगे. इस समय आप अपने आप को ध्यान रखे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. खर्च पर नियंत्रण रखे बेवजह के बात से दूर रहे, जो लोग विदेश जाने का प्लान किए है. वह सफल रहेंगे ट्रेडिंग तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार किए है उनको लाभ होगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular