Shukra Grah Ka Rashi Parivartan: सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह शुक्र अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. 19 मई को शुक्र का गोचर वृषभ राशि में 08:51 एएम पर होगा. 19 मई से 12 जून को 06:37 पीएम तक शुक्र अपनी राशि वृषभ में रहेगा. शुक्र जब शुभ फल देता है तो सुख, सुविधाएं, मजबूत रिश्ते आदि सब देता है, लेकिन जब उसका अशुभ प्रभाव होता है, तो सब इसके विपरीत होता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि वृषभ में शुक्र के आने से 2 राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन उनके जीवन में अशांति ला सकता है, उनके सुख और चैन को छीन सकता है. आइए जानते हैं कि मई में शुक्र गोचर से किन 2 राशिवालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
शुक्र गोचर से ये 2 राशिवाले हो सकते हैं परेशान
मिथुन राशि: शुक्र का गोचर आपके लिए अशुभ और नकारात्मक प्रभाव वाला हो सकता है. 19 मई से 12 जून तक आप किसी पर भी आंखें मूंदकर भरोसा न करें, खासतौर पर जिन्हें आप सही से जानते नहीं हैं. उनके कहने पर किया गया निवेश या लिए गए महत्वपूर्ण फैसले आपको परेशानी में डाल सकते हैं. ऐसे लोग आपको धोखा दे सकते हैं. आपको सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: वृषभ में शुक्र करेगा प्रवेश, कर्क समेत 6 राशिवाले होंगे मालामाल! होगा प्रेम विवाह, धन लाभ, इंक्रीमेंट
आपको सलाह दी जाती है कि आप इस दौरान कोई काम जल्दीबाजी में न करें. वह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. कोई भी नया काम करने से पहले उसके सभी पक्षों को सही से जान लें. ऐसा न हो कि वह काम आपके लिए परेशानी का सबब बन जाए.
इस दौरान आपको अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा. नहीं तो फिजूलखर्ची के कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और आप पर कर्ज हो सकता है. इस स्थिति से बचना होगा.
मीन राशि: आपकी राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी. हो सकता है कि आप काम के लिए अधिक भागदौड़ करें और सफलता न मिले. अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए बहुत परिश्रम की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि आपके लिए समय अनुकूल नहीं है.
ये भी पढ़ें: 14 मई को वृषभ में होगा सूर्य गोचर, ये 6 राशिवाले पैसे के लिए हो सकते परेशान, धन हानि, रोग की आशंका
जो लोग बिजनेस करते हैं, उनको निवेश के मामले में संभलकर रहना होगा. बिजनेस में धन हानि हो सकती है. आपको घाटा लग सकता है. इतना ही नहीं, शुक्र के अशुभ प्रभाव से आपके रिश्तों पर भी नकारात्मक असर हो सकता है. परिजनों के साथ वाद विवाद हो सकता है. आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें.
शुक्र का अशुभ प्रभाव आपकी सेहत को भी खराब कर सकता है. इस दौरान आपको कोई बीमारी हो सकती है, जिससे उबरने में लंबा समय लग सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 09:07 IST