शुक्र ग्रह का 22 दिसंबर को हो रहा नक्षत्र परिवर्तन.शुक्र देव श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
Shukra Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस प्रकार ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है उसी तरह नक्षत्र परिवर्तन भी होता है. बता दें कि 22 दिसंबर को भानु सप्तमी है और यह हर महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा कर उनसे आरोग्य का वरदान मांगा जाता है. वहीं भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, भानु सप्तमी के दिन शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. ऐसे में सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन 12 राशियों में से 2 राशि के जातकों को इस नक्षत्र परिवर्तन से अत्यधिक लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो दो राशियां
शुक्र नक्षत्र परिवर्तन
बता दें कि सुख के कारक ग्रह शुक्र देव 22 दिसंबर को नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस परिवर्तन के चलते शुक्र देव श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे. शुक्र देव के परिवर्तन के चलते 2 राशियों को करियर, आर्थिक, मानसिक हर तरह के क्षेत्र में सफलता के अवसर प्राप्त होंगे.
यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ? क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा, जानें महत्व
1. मकर राशि
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, धनिष्ठा नक्षत्र के पहले दो चरण में जिन लोगों का जन्म होता है उनकी राशि मकर होती है और शुक्र देव का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर होना इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा. चूंकि शुक्र राशि के स्वामि शनि देव हैं. ऐसे में आपको कर्मक्षेत्र में लाभ दिलाएगा और करियर में चल रही परेशानियों को दूर कर सफलता दिलाएगा. इसके साथ ही जो लोग बिजनेस करते हैं उन्हें अपने बिजनेस में तेजी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – आसमान की बुलंदियों को छुएगा मेष राशि वालों का करियर, 4 राशि के जातकों की नए साल में बल्ले-बल्ले, जानें कौन हैं लकी?
2. कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी ये नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही लाभकारी साबित होगा. बता दें कि धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगलदेव हैं और आराध्य वसु भी हैं. इसलिए इस राशि पर मंगल देव और शुक्र देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. इनकी कृपा से सभी बिगड़े हुए काम पूरे होंगे और कारोबार में नए आयाम प्राप्त होंगे. शुक्र देव की कृपा से कुंभ राशि के जातकों के सुखों में वृद्धि होगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 19:13 IST