Thursday, December 19, 2024
HomeReligion19 मई से किसकी लगेगी लॉटरी, किसके सुख-शांति में पड़ सकती खलल?...

19 मई से किसकी लगेगी लॉटरी, किसके सुख-शांति में पड़ सकती खलल? जानें आप पर शुक्र गोचर का असर

भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह शुक्र 19 मई को 08:51 एएम पर अपना राशि परिवर्तन करने वाला है. मेष राशि से निकलकर शुक्र ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र वृषभ राशि में 19 मई से 12 जून को 06:37 पीएम तक रहेगा. शुक्र ग्रह के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. शुक्र का यह गोचर किसी के लिए लॉटरी लगने जैसा हो सकता है, तो वहीं यह किसी के सुख-शांति में खलल डाल सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं वृषभ में शुक्र गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव के बारे में.

वृषभ में शुक्र गोचर का 12 राशियों पर असर

मेष: शुक्र का गोचर आपकी राशि के लोगों के लिए वरदान जैसा हो सकता है. कोराबार में आमदनी बढ़ सकती है, नौकरी करने वाले लोगों को काम में सफलता मिल सकती है. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं. प्रेम और दांपत्य जीवन सुखमय होगा. उधार दिया हुआ पैसा या कहीं फंसा हुआ रुपया आपको मिलने से खुशी होगी.

वृषभ: आपकी राशि में शुक्र का प्रवेश आपके लिए लॉटरी लगने जैसा हो सकता है. 19 मई से 12 जून के बीच कोई भी नया काम आपका भाग्योदय कर सकता है. इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलने की संभावना है. आमदनी के कई स्रोत मिल सकते हैं, जिससे अचानक वित्तीय स्थिति में उछाल आएगा और वह मजबूत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सूर्य गोचर आज, 12 राशियों पर होगा असर, जानें किसे मिलेगी सरकारी नौकरी, आर्थिक उन्नति, कौन रहे सावधान!

मिथुन: शुक्र का यह राशि परिवर्तन आपको संयम की सीख देने वाला है. धन खर्च, कार्य, शिक्षा और रिश्तों में धैय एवं संयम से काम लेना होगा. बिना सोचे समझे निवेश और फिजूलखर्ची आपकी माली हालत को चरमरा सकती है. किसी पर भरोसा करने से पहले एक बार जरूर सोचें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. योजनाबद्ध तरीके से काम करें तो परेशानियां कम होंगी.

कर्क: शुक्र ग्रह आप पर मेहरबान होगा. आपके सुख और सुविधाओं में वृद्धि के साथ आमदनी में भी इजाफा होने के संकेत मिल रहे हैं. आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. मुनाफा कमाने का अवसर मिल सकता है, जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा. आपकी सेविंग्स पहले से अधिक हो सकती हैं. कोई खुशखबरी मिल सकती है.

सिंह: शुक्र की कृपा से आपका भाग्योदय हो सकता है. आपकी मनचाही जॉब लग सकती है या फिर वर्तमान जगह पर ही पद एवं प्रतिष्ठा में इजाफा हो सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों की उन्नति हो सकती है. तालमेल अच्छा बना रहेगा. आपको नई जगह पर पोस्टिंग मिल सकती है.

कन्या: वृषभ में शुक्र के आने से आपकी राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. 19 मई से पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. पुराने उधार और अटके रुपए मिलने से खुशी होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. जीवनसाथी की पूरा सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस के लिए अच्छा समय आने वाला है.

तुला: शुक्र का गोचर आपकी नौकरी और बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लव पार्टनर के बीच रोमांस बढ़ सकता है. जो लोग शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, उनकी बात बन सकती है क्योंकि समय अनुकूल है. बिजनेस से जुड़े लोगों को अचानक से कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.

ये भी पढ़ें: सोम प्रदोष पर करें 4 सरल उपाय, चंद्र-शुक्र दोष होंगे दूर, भोलेनाथ खुशियों से भर देंगे झोली

वृश्चिक: शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. अचानक धन लाभ आपको मालामाल कर सकता है. धन की कमी दूर हो सकती है. इनकम में इजाफा होने से आप अपनी लाइफ स्टाइल को और बढ़िया करने पर रुपए खर्च कर सकते हैं. इस दौरान किसी ऐसे शख्स से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए मददगार होगा.

धनु: यदि आपकी राशि के जातक 19 मई के बाद से पार्टनरशिप में कोई काम करना चाहते हैं तो समय ठीक रहेगा. पार्टनरशिप का काम तरक्की वाला हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और विवादों का हल हो सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय ज्यादा मुनाफा कमाने वाला हो सकता है.

मकर: शुक्र के कारण आपके घर में धन का आगमन हो सकता है. आप पर शुक्र कृपा होगी, जिससे अचानक धन लाभ का योग बन सकता है. आमदनी के नए रास्ते मिल सकते हैं, जिससे माली हालत में सुधार होगा. जॉब की तलाश करने वालों के लिए समय अच्छा है, कोई खुशखबरी पा सकते हैं.

कुंभ: शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिल सकता है. आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं, जो आपकी उन्नति में सहायक हो सकते हैं. 19 मई के बाद आपको सुनहरा समय आ सकता है, जिसकी आपको काफी समय से प्रतीक्षा थी. नौकरी में तेजी से आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है. काम से नाम बनाने का समय होगा.

ये भी पढ़ें: सीता नवमी पर कर लें बस ये उपाय, धन संकट होगा दूर, घर में देवी लक्ष्मी करेंगी वास, मिलेगा अखंड सौभाग्य!

मीन: शुक्र के राशि परिवर्तन का असर आपकी राशि के लोगों पर खट्टे-मीठे अनुभवों वाला हो सकता है. इस समय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बात बिगड़ सकती है, काम खराब हो सकते हैं. आपको कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है. काम के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ हो सकती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Predictions


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular