Thursday, December 19, 2024
HomeReligionशुक्र गोचर से छिन सकता है इन 4 राशिवालों का सुख-चैन, गलत...

शुक्र गोचर से छिन सकता है इन 4 राशिवालों का सुख-चैन, गलत तरीके से कमाया धन करेगा नुकसान, सेहत-गुप्त शत्रु से होंगे परेशान!

शुक्र ग्र​ह का राशि परिवर्तन 12 जून को हुआ है. शुक्र मिथुन राशि में 12 जून से 6 जुलाई तक रहेगा. उसके बाद वह 7 जुलाई को सुबह 04:39 ए एम पर कर्क राशि में गोचर करेगा. मिथुन में शुक्र ग्रह के आ जाने से 4 राशि के जातकों का सुख और चैन छिन सकता है. उनके भौतिक सुख और सुविधाओं में खलल पड़ सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि शुक्र ग्रह जब शुभ प्रभाव देता है तो जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं, वैवाहिक जीवन और लव लाइफ सुखद होता है. संतान सुख मिलता है. यश और कीर्ति में बढोत्तरी होती है. लेकिन जब शुक्र नकारात्मक प्रभाव डालता है तो धन, सुख, समृद्धि, यश में कमी होने लगती है. आइए जानते हैं​ कि शुक्र गोचर से किन 4 राशिवालों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.

शुक्र गोचर इन 4 राशिवालों पर डालेगा अशुभ प्रभाव!

कर्क: मिथुन में शुक्र का प्रवेश होने से कर्क राशि के लोगों को आर्थिक स्तर पर नुकासान हो सकता है. 12 जून से 7 जुलाई के बीच आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो बचत प्रभावित होगा और आपके पास धन की कमी हो सकती है.

फिजूलखर्च के कारण दूसरों से धन लेने की जरूरत पड़ सकती है. इसके अलावा आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मिथुन में हुआ शुक्र गोचर, 5 राशिवालों की चांदी जैसी चमकेगी किस्मत, छप्पर फाड़ मिलेगा धन, खूब करेंगे उन्नति!

वृश्चिक: शुक्र का राशि परिवर्तन आपको सावधान करने वाला है. इस दौरान आपको अपने आय के स्रोत का सही चुनाव करना चाहिए. नहीं तो आप गैर कानूनी या अनैतिक तरीके से धन कमाने की ओर बढ़ सकते हैं, जो आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

गलत तरीके से होने वाली आमदनी आपको संकट में डाल सकती है. इस दौरान आप गोपनीयता के साथ काम नहीं करेंगे तो आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं. करियर में मिलने वाली तरक्की आपके लिए नए दुश्मन पैदा कर सकती है.

मकर: शुक्र का गोचर आपकी राशि के लोगों के लिए नई चुनौतियां लेकर आ सकती है. कार्यस्थल पर लोगों के साथ वाद विवाद हो सकता है. इससे बचने के लिए आपको धैर्य से काम लेना चाहिए. कुछ बातों को नजरअंदाज भी कर सकते हैं.

इस दौरान आप बैं​क से कोई लोन न लें या किसी से रुपए उधार न लें. यह आपके लिए मुसीबत जैसा साबित हो सकता है. इस बीच आपको जॉब के नए अवसर मिलते हैं तो अच्छे से सोच-विचार कर लें क्योंकि यह समय अनुकूल नहीं है.

ये भी पढ़ें: Radha Rani Controversy: गुस्साए प्रेमानंद महाराज को प्रदीप मिश्रा का जवाब, जिसको चाहिए प्रमाण, उनके लिए खुला है कुबरेश्वर धाम

कुंभ: आपकी राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर शुभ फल देने वाला हो सकता है, लेकिन चिंता स्वास्थ्य को लेकर है. इस दौरान आपको खानपान पर ध्यान देना चाहिए और दिनचर्या में सुधार करनी चाहिए. नहीं तो आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. कोई भी ​दिक्क्त हो तो डॉक्टर से सलाह लें, अपने मन से दवा न खाएं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular