सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन सावन माह में होने जा रहा है. शुक्र 31 जुलाई को दोपहर 02:40 बजे सिंह राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र 25 अगस्त तक सिंह में रहेगा. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से 7 राशि के जातकों के जीवन में संकट के बादल घिर सकते हैं. इन राशि वालों के सुख-सुविधओं में कमी आ सकती है, वहीं धन हानि और घर में क्लेश की आशंका रहेगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सिंह में शुक्र गोचर से किन 7 राशिवालों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है.
मिथुन: शुक्र के इस गोचर से आपकी राशि के लोगों की सेहत खराब हो सकती है. आप अपने खर्चों को कम करें, नहीं तो फिजूलखर्च के कारण माली हालत खराब हो जाएगी. आपके लिए यह समय कठिन साबित हो सकता है.
कर्क: शुक्र के गोचर की वजह से आपको धन हानि हो सकती है या फिर अचानक से खर्च बढ़ सकते हैं, जिसके कारण धन की कमी महसूस होगी. धन की बचत पर ध्यान दें. शुक्र का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: सावन में शुक्र गोचर, इन 4 राशिवालों को बना सकता है ‘राजा’, होगी लक्ष्मी कृपा, मिलेगा धन, वैभव, सुख!
सिंह: आपकी ही राशि में शुक्र का गोचर होने वाला है, जो आपकी मैरिड लाइफ में तनाव ला सकता है. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद या मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. इस दौरान आपकी मानहानि हो सकती है या कोई आप पर लांछन लगा सकता है. खर्च बढ़ेंगे और सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है.
वृश्चिक: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी सेहत ढीली रहेगी. सुख और धन लाभ में कमी आएगी. फिजूलखर्च बढ़ने से आप परेशान होंगे. सड़क दुर्घटना का डर है, आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए.
धनु: शुक्र का गोचर आपके लिए करियर में कठिनाई ला सकता है. बिजनेस और नौकरी के क्षेत्र में आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों के साथ किसी बात पर बहस हो सकती है, जिससे रिश्ता प्रभावित होगा. इस समय में आपको निवेश से बचना चाहिए, नहीं तो धन हानि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कब है हरियाली अमावस्या? 4 शुभ संयोग में होगा स्नान-दान, जानें मुहूर्त, क्यों रहता है पूरे साल इंतजार
मकर: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से मकर राशिवालों के दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता खराब हो सकता है. किसी बात की वजह से मतभेद हो सकता है, जो वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा. इस बीच आपकी वित्तीय स्थिति भी खराब हो सकती है.
मीन: यदि आप नई नौकरी पाना चाहते हैं या कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो शुक्र का गोचर आपको सावधान करता है. यह फैसला आपके लिए अशुभ फल दे सकता है. पारिवारिक और पेशेवर जीवन में असंतुलन से तनाव होगा. ससुराल से रिश्ता खराब हो सकता है. आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 09:12 IST