Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIPL 2024 की ट्रॉफी लेकर लियोनेल मेसी के स्टाइल में नाचे श्रेयस...

IPL 2024 की ट्रॉफी लेकर लियोनेल मेसी के स्टाइल में नाचे श्रेयस अय्यर, वीडियो वायरल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सीजन 26 मई रविवार को समाप्त हो गया. आईपीएल को कोलकाता नाइट राइडर्स के रूप में एक नया चैंपियन मिल गया है. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. केकेआर ने पूरे सीजन में कमाल का खेल दिखाया और शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. रविवार को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला भी एकतरफा रहा. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम 113 के स्कोर पर सिमट गई. केकेआर ने आराम से 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 114 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के बाद केकेआर के सभी खिलाड़ी नाचते दिखे. खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाथ में ट्रॉफी लेकर जमकर जश्न मनाया.

जीत के बाद श्रेयस ने जमकर मनाया जश्न

जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से श्रेयस अय्यर के हाथों में ट्रॉफी थमाई. ट्रॉफी हाथ में लेकर श्रेयर अपने टीम के साथियों के साथ नाचने में मस्त हो गए. श्रेयस अय्यर का एक डांस मूव तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी के मूव की नकल करते दिख रहे हैं. ऐसे की मूव्स मेसी ने दिसंबर 2022 में कतर में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप खिताब दिलाने के बाद किया था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

IPL 2024 में क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद? जानें 5 बड़ी वजह

IPL 2024: विराट के सर सजा ऑरेंज कैप का ताज, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

लीग चरण में केकेआर ने जुटाए 20 रन

यह पूरा सीजन केकेआर के नाम रहा. इस टीम ने 20 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे टॉप पर जगह बनाई और उसके बाद ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सनराइजर्स को 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर था. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर केकेआर को केवल 10.3 ओवर में जीत दिलाने में मदद की.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं अय्यर

अय्यर के लिए यह खिताब काफी मायने रखता है, क्योंकि कुछ महीने पहले ही बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. अय्यर ने खिताब जीतने के बाद कहा कि हमने टीम और हर खिलाड़ी से यही अपेक्षा की थी. उन्होंने सही मौके पर अच्छा प्रदर्शन किया और इस भावना को व्यक्त करना मुश्किल है. यह इंतजार बहुत लंबा था. मैच से भी ज्यादा लंबा. हमने पूरे सीजन में अजेय की तरह खेला. अभी बहुत कुछ है जिसे संजोया जा सकता है. यह सुखद है, पूरे सीजन में प्रदर्शन बेदाग रहा. मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular