Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionSawan 2024 Date: इस तीराख से शुरू हो रहा है सावन का...

Sawan 2024 Date: इस तीराख से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें किस डेट में कितने पड़ेंगे इस बार श्रावण सोमवार व्रत

Shravan mahina 2024: सावन का महीना बेहद ही पवित्र माना जाता है. श्रावण मास शंकर भगवान (Shiv ji) को समर्पित होता है और भक्त देवों के देव महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना करते हैं. सावन में सावन सोमवार व्रत (Sawan somwar vrat) का खास महत्व है. भोलेनाथ के भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. चलिए जानते हैं इस वर्ष सावन महीने (Shravan mas) की शुरुआत किस महीने और तिथि से होने वाली है.

कब शुरू हो रहा है सावन का महीना (When is Shravan maas 2024 starting)
ज्योतिषाचार्य, न्यूमेरोलॉजिस्ट और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित कहते हैं कि आषाढ़ पूर्णिमा के बाद श्रावण मास शुरू होता है. इस वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को शुरू हो रही है. ऐसे में इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा. 22 तारीख को ही सावन महीने का पहला सोमवार व्रत भी पड़ रहा है. सावन के महीने में सोमवार व्रत, सावन शिवरात्रि, मंगला गौरी व्रत का भी विशेष महत्व होता है.

2024 में सावन सोमवार व्रत कब-कब है?
सावन सोमवार व्रत करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस वर्ष कुल पांच सावन सोमवार व्रत पड़ रहे हैं. इस पवित्र महीने का समापन 19 अगस्त को होगा. इस पावन महीने की शुरुआत सोमवार व्रत से हो रही है और अंत भी सोमवार व्रत से ही होगा. इस वर्ष सावन नक्षत्र और प्रीति योग में श्रावण मास शुरू होने वाला है. प्रिति योग सावन माह के प्रथम दिन सुबह से 5 बजकर 58 मिनट शाम तक रहेगा. श्रावण नक्षत्र सुबह से लेकर रात्रि 10:21 मिनट तक रहेगा. इस बार पड़ने वाले सावन सोमवार व्रत की तिथि इस प्रकार है-

1. प्रथम सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई
2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई
3. तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त
4. चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त
5. पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं पंचामृत और चरणामृत में अंतर? 90% लोग नहीं जानते होंगे किस हाथ से करना चाहिए ग्रहण, नियम और मंत्र

मंगली गौरी व्रत कब-कब?
इस साल सावन में 4 मंगला गौरी व्रत पड़ने वाले हैं. यह व्रत मंगलवार को रखा जाता है. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा. दूसरा 30 जुलाई, तीसरा 6 अगस्त और चौथा 13 अगस्त को होगा.

2024 में श्रावण शिवरात्रि कब?
इस वर्ष सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को पड़ रहा है. दिन शुक्रवार है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan somvar, Shrawan maas


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular