Wednesday, December 4, 2024
HomeEntertainmentShraddha Arya Baby: श्रद्धा आर्या जुड़वा बच्चों की बनी मां, जानें बेबी...

Shraddha Arya Baby: श्रद्धा आर्या जुड़वा बच्चों की बनी मां, जानें बेबी बॉय हुआ या गर्ल

Shraddha Arya Baby: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थी. फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि एक्ट्रेस को बेबी बॉय होगा या गर्ल. अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि श्रद्धा ने एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. जी हां उनके घर गर्ल और बॉय का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी दी और एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया.

जुड़वा बच्चों की मां बनी श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया. जिसमें अस्पताल के अंदर गुब्बारे ही गुब्बारे दिख रहे हैं. पिंक बलून पर बेबी गर्ल लिखा है और ब्लू पर बेबी बॉय. एक्ट्रेस दोनों बच्चों को गोद में पकड़े नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”खुशियों की दो छोटी-छोटी गठरियों ने हमारे परिवार को पूरा बनाया है. हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है!#TwinBlessings, #ABoyAndAGirl, और #BestOfBothTheWorlds.”

फैंस ने दी श्रद्धा आर्या को बधाई

अभिनेत्री की अनाउंसमेंट मिनटों में वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा, ”तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं श्रद्धा! आपके नन्हें बच्चे अनंत खुशियाँ लेकर आएं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कंडली भाग्य की प्रीता फाइनली मां बन गई है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं… आपके बेबीज काफी क्यूट होंगे… बिल्कुल आपकी तरह.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बधाई हो… घर में डबल खुशियां आई है… आपके बच्चे कितने प्यारे हैं.” कुंडली भाग्य में उनके सह-कलाकार धीरज धूपर और अंजुम फकीह जैसी मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके जुड़वा बच्चों को “सपने के सच होने जैसा” बताया.

Also Read- Kundali Bhagya: प्रीता ने 7 साल बाद शो को कहा अलविदा, VIDEO शेयर कर बोली- मेरे दिल में क्या…

Also Read- Shraddha Arya ने शादी के 3 साल सुनाई खुशखबरी, बेबी बंप फ्लांट करते शेयर किया VIDEO



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular