Saturday, November 23, 2024
HomeReligionरात के समय मंत्र जाप करना चाहिए या नहीं, क्या कहते हैं...

रात के समय मंत्र जाप करना चाहिए या नहीं, क्या कहते हैं धार्मिक नियम? जानें मंत्र जाप का सही समय

हाइलाइट्स

मंत्र जाप का सबसे सही समय सूर्योदय से पूर्व यानी कि ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है. मंत्र जप करने से पहले संकल्प लेना चाहिए.

Raat Me Mantra Jaap Karen Ya Nahi : सनातन धर्म में मंत्र जाप का अत्यधिक महत्व बताया गया है. मंत्रों का जाप करने से ना सिर्फ आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं बल्कि शारीरिक लाभ भी मिलते हैं. शास्त्रों के अनुसार, मंत्रों के जाप से नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहती है आपका शरीर निरोगी रहता है और आत्मा भी शुद्ध बनी रहती है. मंत्रों का जाप भगवान को सिद्ध करने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या रात के समय मंत्र जाप करना चाहिए? आइए जानते भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, मंत्र जाप के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी माना गया है. जिससे आपको जाप का पूर्ण फल मिलता है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

मंत्र जाप का सही समय
शास्त्रों के अनुसार, मंत्र जाप का सबसे सही समय सूर्योदय से पूर्व यानी कि ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है. मंत्र जप करने से पहले संकल्प लेना चाहिए. ऐसा कहा जात है कि, ब्रह्म मुहूर्त में हमारे शरीर के सातों चक्र जागृत अवस्था में होते हैं.

यह भी पढ़ें – क्या है वैजयंती माला, लड्डू गोपाल को पहनाने के हैं अनेक फायदे, हैरान कर देंगे इसके परिणाम!

क्या रात को मंत्र जाप करना सही है?
हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा सूर्योदय के पूर्व या सूर्योदय से पहले करना शुभ माना गया है. लेकिन, सूर्यास्त के बाद की जाने वाली पूजा-पाठ को सही नहीं माना गया है. इसकी जगह आप अपने आराध्य देव का नाम जप कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रात के समय मंत्र जाप करना सही नहीं माना गया है. क्योंकि, इस समय में जाप करने से आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलता.

रात को निद्रा का समय होता है और ऐसे में जब आप मंत्र जाप करते हैं तो नींद के झोंके आ सकते हैं, जो मंत्रों की दिव्यता को नष्ट करते हैं. इसलिए रात में मंत्र जाप नहीं करना चाहिए.

चूंकि, रात का समय तंत्र विद्या के लिए सही माना गया है और आप जब इस समय में मंत्र जाप करते हैं तो यह आप पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है. जिससे आप नकारात्मक ऊर्जा के शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – डिप्रेशन से जूझ रहे हैं आप? कुछ आदतें बना सकती हैं आपको अवसाद ग्रस्त, राशि के अनुसार अपनाएं इसके सरल उपाय

रात के समय देवी-देवता भी शयन अवस्था में होते हैं और ऐसे में जब आप मंत्र जाप करते हैं तो यह उनकी निद्रा में भी खलल डालता है. इसलिए राज के समय मंत्र जाप करने से बचना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular