शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए काला धागा हाथ में पहनें.सुहागिन स्त्री के हाथ में बृहस्पति का स्थान माना गया है.
Should Married Women Wear Black Thread : काला धागा बहुत फायदेमंद बताया गया है, इसका महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी मिलता है. काले धागे को नजर दोष से बचाने के लिए उपयोगी और फायदेमंद माना गया है. इस धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव किसी व्यक्ति पर नहीं पड़ता. इसके अलावा किसी की बुरी नजर या हाय नहीं लगती. वहीं काला धागा कुछ लोगों को नहीं भी पहनना चाहिए. यह उनके लिए शुभ नहीं माना गया है. मान्यता है कि सुहागिन स्त्रियों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए क्योंकि शादीशुदा महिलाओं के लिए काले रंग की मनाही होती है. सुहागिन महिलाओं को काला धागा पहनना चाहिए या नहीं? इस बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
मान्यताओं के अनुसार सुहागिन महिलाओं को काले रंग के वस्त्रों या चीजों से दूरी बनाएं रखनी चाहिए क्योंकि काले रंग को शादीशुदा महिलाओं के लिए शुभ नहीं कहा गया है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो इसमें अन्य रंगों के जैसे ही काला रंग भी जरूरी बताया गया है.
यह भी पढ़ें – 5 सपने बदल देंगे आपकी किस्मत, खत्म होगी लंबे समय से चली आ रही परेशानी! जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
काला रंग शनिदेव को पसंद है, वहीं जो भी काला रंग पहनता है, उस पर शनि देव की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है. इसके अलावा साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है. इससे शनि दोष भी नहीं लगता है. अगर ज्योतिष की मानें तो महिलाओं को काला धागा पहनना चाहिए.
लेकिन सुहागिन महिलाओं को सही नियम के साथ काला धागा करना चाहिए. अक्सर महिलाएं काला धागा पैर में पहनती हैं, लेकिन ऐसा न करें, बल्कि इसे हाथ में धारण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – माथे पर बनता है त्रिशुल या स्वास्तिक? महफिल में रंग जमा देते हैं ये लोग, 7 ग्रहों से जुड़ा है इन रेखाओं का संबंध
शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए काले धागे को हाथ में ही पहनें, पैरों में नहीं. सुहागिन स्त्री के हाथ में बृहस्पति का स्थान माना गया है. बृहस्पति और शनि देव का साथ शुभ फलदाई होता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:34 IST