Saturday, November 16, 2024
HomeSportsShikhar Dhawan के रिटायरमेंट पर सामने आया कोहली का ट्वीट

Shikhar Dhawan के रिटायरमेंट पर सामने आया कोहली का ट्वीट

Shikhar Dhawan के संन्यास लेने के बाद से सभी जगह इस बात को लेकर तहलका मच गया है. सभी दिग्गज से लेकर आम जनता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि शिखर धवन ने बीते शनिवार  (24 अगस्त) को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था. हम सभी इस बात से भी भली भांति अवगत हैं कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब इनके संन्यास वाले फैसले को लेकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी ट्वीट सामने आया है. तो चलिए जानते हैं विराट ने क्या कहा है.

Shikhar Dhawan: विराट ने किया ये ट्वीट

विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, ‘शिखर धवन आपके बेखौफ डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें चीयर करने के लिए अनगिनत यादें दीं. खेल के लिए आपका जुनून, आपकी स्पोर्ट्समैनशिप और आपकी ट्रेडमार्क स्माइल को याद किया जाएगा, लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी. यादों, न भूलने वाले प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए शुक्रिया. आपको अगली पारी के लिए शुभकामनाएं, मैदान के बाहर गब्बर!’

ALSO READ: Pak vs Ban: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटा दिया धूल, जीत के बेहद करीब

Shikhar Dhawan: लंबे समय से टीम से चल रहे थे बाहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गब्बर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. भारतीय टीम के तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था. जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया वनडे था. अगर देखा जाए तो उन्होंने आखिरी मुकाबला दो साल पहले खेला था. जो एक लंबा वक्त होता है. इसके बाद से 38 साल के शिखर टीम इंडिया में दोबारा जगह हासिल नहीं कर सके और अंतत: उन्हें संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा.

Shikhar Dhawan: ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

धवन ने 2010 से 2022 तक टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के ज़रिए अक्टूबर, 2010 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले. धवन ने कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में 44.11 की औसत से 6793 रन स्कोर किए और टी20 इंटरनेशनल में 27.92 की औसत व 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए. धवन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 7 और वनडे क्रिकेट में 17 शतक निकले. 

शिखर धवन का गांव कौन सा है?

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली , भारत में एक पंजाबी परिवार में सुनैना और महेंद्र पाल धवन के घर हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मीरा बाग , दिल्ली में सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से पूरी की.

शिखर धवन की पत्नी का नाम क्या है?

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा धवन द्वारा की गई ‘क्रूरता’ के आधार पर तलाक दे दिया. श्री धवन और आयशा मुखर्जी ने 2012 में शादी की और उनका एक 10 वर्षीय बेटा जोरावर धवन है.

शिखर धवन की दूसरी शादी कब हुई?

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बैटर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी क्रिकेटर करियर की शुरुआत 1999 में की थी. बैटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के रास्ते अलग हुए अब काफी वक्त बीत चुका है. आयशा ऑस्ट्रेलियाई मूल की नागरिक हैं. धवन और आयशा ने एक दूसरे से डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी.

ALSO READ: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की हो सकती है कप्तानी से छुट्टी, MI के इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular