Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldSheikh Hasina Call leaked : कौन है तनवीर जिसको शेख हसीना ने...

Sheikh Hasina Call leaked : कौन है तनवीर जिसको शेख हसीना ने बताया अपना प्लान?

Sheikh Hasina Call leaked : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का फोन कॉल लीक होने की खबर आ रही है. इस खबर ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. 10 मिनट के फोन कॉल लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस संबंध में dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है जिसमें कई बातों को जिक्र है, हालांकि इस बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वायरल बातचीत में निर्वासन के दौरान अवामी लीग नेता के सामने आने वाली चुनौतियों और विदेश में पार्टी के वफादार नेताओं के साथ हसीना के संबंधों के बारे में जानकारी दी गई है. कथित तौर पर यह बातचीत हसीना और तनवीर नामक एक व्यक्ति के बीच हुई, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में रहता है. बताया जा रहा है कि वह ढाका के कामरंगिरचर क्षेत्र का रहने वाला है और पार्टी का सच्चा सिपाही है.

तनवीर आखिर है कौन है?

न्यूज आउटलेट कालबेला ने खुलासा किया है कि हसीना से बात करने वाले व्यक्ति तनवीर का पूरा नाम मोहम्मद तनवीर कैसर है. रिपोर्ट के अनुसार, तनवीर, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक शरण मांग रहा है, उसने दावा किया है कि बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार द्वारा उसे ‘यातना’ दी गई थी. कालबेला के अनुसार, तनवीर 4 जून, 2019 को लॉस एंजिल्स से अमेरिका पहुंचा और उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट जनवरी 2021 में समाप्त हो गया.

Read Also : Bangladesh News: शेख हसीना वापस लौटेंगी बांग्लादेश? फोन कॉल लीक होने के बाद मचा हड़कंप

क्या बात हुई तनवीर और शेख हसीना के बीच?

फोन कॉल में, तनवीर ने शेख हसीना को अवामी लीग के नेताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के संबंध में जानकारी दी. उसने कहा कि कई कानूनी मामलों के कारण नेता अपने निर्वाचन क्षेत्रों से बाहर रहने के लिए मजबूर हैं. इसके जवाब में, हसीना ने कानूनी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बताया कि उनपर खुद 113 मामले डाल दिए गए हैं. हसीना ने कहा कि सभी के खिलाफ हत्या के मामले दर्ज हैं. लीक हुई बातचीत हसीना और उनके विदेश समर्थकों की राजनीतिक रणनीति पर भी प्रकाश डालती है. बातचीत लीक होने के बाद सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना क्या वापस अपने देश वापसी का प्लान बना रहीं हैं? ऐसा इसलिए क्यों इस बात को लीक कॉल में सुना जा सकता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular