Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentSonakshi Sinha कई बार विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं हिस्सा

Sonakshi Sinha कई बार विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं हिस्सा

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की दूर से चमकती दुनिया जहां हर तरफ चमक-धमक नजर आता है, अक्सर विवादों का काला साया उनका पीछा करता है, उन्हीं सभी सितारों में से एक बॉलीवुड की सोनाक्षी सिन्हा भी है, ‘दबंग’ गर्ल जिनकी जिंदगी की कहानी को ऑफ फेम और फॉर्च्यून भी कहा जा सकता है, काफी विविधताओं से भरी हुई है. अब एक्ट्रेस की शादी के रूमर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जहीर इकबाल संग शादी करने वाली है. हालांकि कपल की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बेटी की शादी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “आजकल के बच्चे तो केवल बताते हैं, पूछते नहीं.” दिग्गज एक्टर के इस बयान के बाद ऑनलाइन जनता के बीच एक नई बहस शुरू हो गई है.

आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के फिल्मी दौर में रही कुछ बड़े विवाद पर
कौन बनेगा करोड़पति 11 (2019) के एक एपिसोड के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी से रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा. अभिनेत्री, जो राजस्थानी कारीगर रूमा देवी के साथ हॉट सीट शेयर कर रही थीं, उन्हें जवाब पता नहीं था. इस सवाल के लिए एक्ट्रेस को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. सवाल था, “रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?” यह देखकर नेटिजन्स भड़क उठे और इतना आसान सवाल न जानने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर लोग #YoSonakshiSoDumb ट्रेंड कर रहे थे. हालांकि, सोनाक्षी ने सीधा जवाब न देकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया.

Also Read- कौन है सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal, सलमान खान से है करीबी रिश्ता

Also Read- सोनाक्षी सिन्हा-मनीषा कोइराला नहीं बल्कि ये स्टार्स थे हीरामंडी के लिए पहली पसंद, सालों बाद संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा

Also Read- जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल

मुकेश खन्ना संग सोनाक्षी का विवाद
साल 2020 में, महाभारत और शक्तिमान में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा कि उन्हें नहीं पता था कि हनुमान ने किसके लिए संजीवनी बूटी खरीदी थी. जहां अभिनेत्री इस पर चुप रहना पसंद करती हैं, वहीं उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने खन्ना की आलोचना की. बाद में, मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा पर किए कमेंट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, मेरी बातों चढ़ाकर पेश किया गया. मैं शत्रुजी को लंबे समय से जानता हूं और उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैंने केवल उदाहरण के तौर पर सोनाक्षी का नाम लिया.”

भंगी विवाद
साल 2019 सोनाक्षी सिन्हा के लिए काफी कठिन साल था, क्योंकि उन्हें अक्सर उनके कमेंट के लिए ट्रोल किया जाता था. एक रेडियो शो के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद अभिनेत्री को वाल्मिकी समुदाय की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान, अभिनेत्री को यह कहते हुए सुना गया कि वह एयरपोर्ट पर जाते समय कैजुअल कपड़े पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, ऐसे दिन भी आते हैं, जब उन्हें अपने बिजी शेड्यूल के कारण तैयार होने का समय नहीं मिलता है और उन्होंने आगे कहा, “ये थोड़ी है कि जानबूझकर घर जाके, ‘भंगी’ बनके चली जाउंगी”. यह बयान वाल्मिकी समुदाय को पसंद नहीं आया और अपना गुस्सा दिखाने के लिए यूपी के मुरादाबाद में लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा का पुतला जलाया. बाद में, अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सार्वजनिक माफी जारी की.

Also Read- क्या सच में जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा कर रही शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आज कल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular