रांची. शास्त्रों में कई विधान बताए गए हैं. ऐसे ही विधान कुछ कार्यों के लिए भी कहे गए हैं, जिनको करने के बाद इंसान अशुद्ध हो जाता है और चांडाल के समान माना जाता है. ऐसे में जब तब व्यक्ति स्नान नहीं करता, तब तक वह अशुद्ध रहता है. अगर बिना स्नान वह कोई भी काम करता तो उस कार्य को भी शुद्ध नहीं माना जाता. ऐसे कार्यों की नकारात्मक ऊर्जा से व्यक्ति के जीवन में रुकवाटें आती हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (ज्योतिष शास्त्र में रांची यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट) ने Local 18 को बताया कि कुछ काम ऐसे होते हैं जिसको करने के बाद व्यक्ति को फौरन स्नान कर लेना चाहिए. कई बार लोग इस चीज को हल्के में लेते हैं. यह छोटी-छोटी चीज ही इंसान की तरक्की और सफलता को रोकती है, क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा ऐसे व्यक्ति पर हावी हो जाती है.
इन कामों को करने के बाद तुरंत करें स्नान
जीवन में जब भी ये पांच काम करें इसके तुरंत बाद स्नान करना जरूरी है. अगर आप अपने बाल या फिर नाखून काटते हैं तो ऐसा करने के बाद स्नान करना जरूरी है. अगर आप स्त्री या पुरुष गमन करते हैं तब भी क्रिया के बाद स्नान करना जरूरी है. ऐसा करने पर इंसान अपवित्र माने जाते हैं. यदि आप शरीर में सरसों तेल से मालिश करते हैं तो भी तुरंत स्नान करना चाहिए. श्मशान घाट जाते हैं और चिता का धुआं आपको स्पर्श करता है तो भी आप अशुद्ध हो जाते हैं. इन सारे कार्यों के बाद आपको तुरंत स्नान कर लेना चाहिए. स्नान करने के बाद व्यक्ति शुद्ध हो जाता है. अगर हो सके तो पानी में दो बूंद गंगाजल डालें, ये और भी उत्तम होगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 11:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.