Friday, December 13, 2024
HomeBusinessShare Price: एनएसई में धमाल मचा रहे टॉप के ये 10 शेयर,...

Share Price: एनएसई में धमाल मचा रहे टॉप के ये 10 शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा

Share Price: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से बुधवार 11 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, आर्थिक वृद्धि की संभावना और मुनाफे में वृद्धि के अनुमान ने निवेशकों के विश्वास को बढ़ाया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजार में विश्वास और निवेश में वृद्धि देखने को मिली है. बैंकिंग सेक्टर में सुधार और स्थिर मुनाफे की रिपोर्टों ने शेयर बाजार को गति दी है. बाजार की तेजी के बीच टॉप के 10 शेयर अपने निवेशकों को मुनाफा पहुंचा रहे हैं. ऐसा भी संभव है कि इन कंपनियों के शेयरों में आपका पैसा भी लगा हो. आइए इन कंपनियों के शेयर प्राइस पर एक नजर डालते हैं.

टॉप 10 शेयर

  • मिष्टान फूड्स शेयर प्राइस: इस कंपनी के शेयर ने तीन दिनों की गिरावट को खत्म कर 9% की उछाल पर पहुंच गई. पिछले दो दिनों के दौरान यह करीब 28% तक गिर गया है.
  • डी-मार्ट शेयर प्राइस: इस कंपनी का शेयर 2.86% गिरकर 3,707.55 रुपये पहुंच गया.
  • स्वान एनर्जी शेयर प्राइस: इसका शेयर 8.91% उछलकर 779 रुपये पर पहुंच गया.
  • टीटागढ़ शेयर प्राइस: इसका शेयर 6.31% चढ़कर 1,309.00 रुपये पर पहुंच गया.
  • एशियन पेंट्स शेयर प्राइस: एनएसई में इसका शेयर 1.36 फीसदी चढ़कर 2,421.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
  • रेमंड शेयर प्राइस: इस कंपनी का शेयर 3.62% बढ़कर 1,865.15 रुपये पर पहुंच गया.
  • ग्रेव्स कॉटन शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.91% गिरकर 246.80 रुपये पर पहुंच गया.
  • अल्ट्राटेक शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.40% बढ़कर 11,910 रुपये पर पहुंच गया.
  • ब्रिटानिया शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.98% चढ़कर 4,882.05 रुपये पर पहुंच गया.
  • वारी एनर्जी शेयर प्राइस: इसका शेयर 0.97% उछलकर 3,165 रुपये पर पहुंच गया.

कंपनियों के शेयर प्राइस से संबंधित ये सभी आंकड़े दोपहर के 1 बजे के बाद के हैं.

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने बनाई नई कंपनी, रिलायंस पावर ने निवेशकों को दिया है 1282.46% रिटर्न

इसे भी पढ़ें: आ गया रुपया छापने वाला आईपीओ, आनंद राठी ने भी दी है शेयरों में पैसा लगाने की सलाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular