Monday, November 18, 2024
HomeBusinessShare market : ओरिएंटल रेलवे के शेयर बने राजधानी, इन railway कंपनी...

Share market : ओरिएंटल रेलवे के शेयर बने राजधानी, इन railway कंपनी के शेयरों को किया पीछे – Prabhat Khabar

Share market की हड़बड़ी के बीच में आज एक गजब की घटना देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 379 रुपये के बूम आने के बाद ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में लगभग 5% की बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के परफॉर्मेंस देखें तो ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का पिछले साल का प्रॉफिट मार्जिन रेल विकास निगम और IRFC से भी ज्यादा है. कंपनी ने हाल ही में लाखों डॉलर्स की डील साइन करी हैं जिसके कारण यह बूम देखने को मिला है.

ऑर्डर मिलने के बाद चमकी है चांदी

रिपोर्ट्स की माने तो, कंपनी ने एलएचबी जीएस और एससीएन कोचों के लिए सीटें बनाने के लिए 19.33 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है, जो कंपनी को 11 महीने में पूरा करना है. कंपनी ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल लेदर प्लांट की क्षमता बढ़ाई है और वित्त वर्ष 23 में, उन्होंने 104 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जिसमें 80% से अधिक प्रॉफिट सीटों और बर्थ से मिला था. जैसे-जैसे अधिक कोच बनेंगे, वैसे कंपनी को भी और फायदा होने की उम्मीद है. जिसके बाद ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के पास इस क्षेत्र में 30% हिस्सेदारी होगी.

Also Read : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार रिकॉर्ड स्तर से गिर गया Sensex, निफ्टी भी टूटा

एक साल में दिया है अच्छा प्रॉफिट

पिछले एक साल में इस कंपनी ने बहुत तरक्की की है. इसके share की कीमतों में 563 प्रतिशत का भारी उछाल आया है और जो निवेशक पिछले 3 सालों से इस शेयर को अपने पास रखे हुए हैं, उन्हें 639 प्रतिशत का लाभ हुआ है. यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसमें प्रमोटरों के पास 54.81 प्रतिशत और पब्लिक के पास 45.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसे 2021 से पहले ओरिएंटल विनियर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कहा जाता था एक भारतीय कंपनी है जो रेक्रॉन, सीटें, बर्थ, शौचालय के दरवाजे और कॉम्प्रेग बोर्ड बनाती और बेचती है.

Also Read : Reliance Jio लाने जा रही है 9.35 लाख करोड़ रुपये का IPO


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular