Friday, November 8, 2024
HomeBusinessShare Market: सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 424 अंक की गिरावट, विदेशी...

Share Market: सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 424 अंक की गिरावट, विदेशी निवेश में कमी से बाजार पर दबाव

Share Market: शुक्रवार को विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. बाजार विश्लेषकों के अनुसार भारतीय बाजार में तब तक उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है जब तक कि कॉरपोरेट आय उपभोग में वृद्धि और विदेशी पूंजी प्रवाह पर स्पष्टता नहीं आ जाती.

बीएसई सेंसेक्स 424.42 अंकों की गिरावट के साथ 79,117.37 पर आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 132.7 अंक गिरकर 24,066.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक गिरे जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त रही.

Also Read: Hurun India Philanthropy List 2023: न मुकेश अंबानी, न गौतम अडानी, इस शख्स ने किया सबसे बड़ा दान

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुए. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.71% की गिरावट के साथ 75.09 डॉलर प्रति बैरल रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 4,888.77 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular