Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionशारदीय नवरात्रि में करें लौंग के ये आसान उपाय, बुरी नजर के...

शारदीय नवरात्रि में करें लौंग के ये आसान उपाय, बुरी नजर के साथ संकट भी होंगे दूर, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद

हाइलाइट्स

लौंग के दीपक से मां दुर्गा की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है.नवरात्रि के दौरान लौंग से जुड़े कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं.

Shardiya Navratri 2024 Laung Ke Upay : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और अब पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. पूजा के दौरान माता की पूजा में विभिन्न चीजों का उपयोग किया जाता है, इनमें से एक लौंग भी शामिल है. लौंग के दीपक से मां दुर्गा की आरती करना भी बेहद शुभ माना जाता है लेकिन, क्या आप जानते हैं जिस लौंग का उपयोग आप मातारानी की पूजा और अपने घर में मसाले के रूप में करते हैं वह आपके कई सारे संकटों को दूर ​कर सकती है. नवरात्रि के दौरान लौंग से जुड़े कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं, जिससे आप बुरी नजर से बच सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

लौंग के आसान उपाय
1. नवरात्रि में नौ दिनों के दौरान हर शाम आप अपने घर के मुख्य द्वार पर लौंग के ​तेल का दीया जलाएं और साथ ही इसमें एक लौंग भी डाल दें. ऐसा करने से घर के दोषों से मुक्ति मिलती है और संकट भी दूर होते हैं.

यह भी पढ़ें – जाना है केदारनाथ धाम? पहले करें इस मंदिर के दर्शन, जानें तीर्थ यात्रा करने से पहले और बाद में कहां जाना है जरूरी?

2. इन पवित्र दिनों में आप 7 लौंग लें और उसे एक लाल कपड़े में लपेट दें. इसके बाद इसे घर की पूर्व दिशा में टांग दें. नौ दिनों के बाद दशमी तिथि को इस पोटली को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपका भाग्य खुल सकता है.

3. घरों में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप नवरात्रि के दौरान घर के टॉयलेट और बाथरूम में 5 लौंग जलाएं. ऐसा करने से यदि आपके घर को किसी की बुरी नजर लगी है तो उससे छुटकारा मिलेगा और सकारात्मकता आएगी.

यह भी पढ़ें – हाथ में है गाड़ी, बंगला, दौलत, शोहरत, 13 निशानों से करें पहचान, भाग्य जगा सकते हैं रेखाओं में बने गज, सिंह और घोड़ा के निशान

4. अष्टमी या नवमी तिथि के दौरान जब आप हवन करें तो उसमें आहुति के रूप में लौंग अवश्य चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में बरकत आती है और यदि आपके घर में कहल और क्लेश का वातावरण है तो वह भी दूर होता है और सुख शांति आती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Durga Pooja, Navratri festival, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular