जो मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के नौ बीज मंत्रों का जाप करते हैं.इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
Shardiya Navratri 2024 Beej Mantra : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस वर्ष 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो चुकी है. इसी के साथ मां दुर्गा की आराधना की शुरुआत हो चुकी है, जो पूरे नौ दिनों तक की जाती है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा व्रत रखने के साथ ही की जाती है. वहीं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, यदि आप इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के नौ बीज मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं बीज मंत्र और उनसे होने वाले लाभ के बारे में.
1. मां शैलपुत्री का बीज मंत्र
ॐ शं शैलपुत्र्यै नमः
इस बीज मंत्र का जाप करने से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है. साथ ही आपकी मानसिक शक्ति भी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें – 9 दिन पहनें अलग-अलग रंगों के कपड़े, सुख-समृद्धि के साथ आएंगी खुशियां, बना रहेगा माता रानी का आशीर्वाद
2. मां ब्रह्मचारिणी का बीज मंत्र
ॐ क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नमः
इस मंत्र का जाप करने वाले साधक में तपोगुण का जन्म होता है. साथ ही उसके अंदर ज्ञान का संचार होता है.
3. मां चंद्रघंटा का बीज मंत्र
ॐ ह्लीं चंद्रघंटायै नमः
यदि आपको नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का आभास होता है तो आप मां चंद्रघंटा के बीज मंत्र का जाप करें.
4. मां कूष्मांडा का बीज मंत्र
ॐ क्लीं कूष्मांडा यै नमः
इस बीज मंत्र का जाप करने से आपके स्वास्थ्य में सुधार होता है और यदि आप रोगों-दोषों से परेशान हैं तो इससे भी मुक्ति मिलती है.
5. मां स्कंद माता का बीज मंत्र
ॐ ह्लीं स्कंद मातायै नमः
मां दुर्गा के इस स्वरूप के बीज मंत्र का जाप करने से आपको संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान का भाग्योदय होता है.
6. मां कात्यायनी का बीज मंत्र
ॐ ह्लीं कात्यायनी नमः
यदि आप मां कात्यायिनी के बीज मंत्र का जाप करते हैं तो आपके विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.
7. मां कालरात्रि का बीज मंत्र
ॐ क्लीं कालरात्र्यै नमः
आप जब मां कालरात्रि के बीज मंत्र का जाप करते हैं तो आपके अंदर से भय दूर होता चला जाता है और आपके अंदर निर्भीकता आती है.
8. मां महागौरी का बीज मंत्र
ॐ क्लीं महागौर्यै नमः
नवरात्रि के आठवें दिन आप मां महागौरी के बीज मंत्र का जाप करें. इससे आपको धन-ऐश्वर्य, शक्ति, बुद्धि, सुख-समृद्धि, वैभव की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें – मंदिर जाने से पहले तामसिक भोजन करें या नहीं? कितने प्रकार के होते हैं भोजन, शास्त्र में कही गई है ये बड़ी बात
9. मां सिद्धिदात्री का बीज मंत्र
ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः
यदि आप सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आप नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री के बीज मंत्र का जाप जरूर करें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 11:15 IST