Monday, December 16, 2024
HomeReligionSharad Purnima 2024 Exact Date: 16 या 17 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा की...

Sharad Purnima 2024 Exact Date: 16 या 17 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा की डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज

Sharad Purnima 2024 Exact Date:हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के बाद शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन साधक विशेष कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु के लिए व्रत रखते हैं. इसके साथ ही, अमोघ फल की प्राप्ति हेतु भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल शरद पूर्णिमा की डेट को लेकर कंफ्यूजन है, जानें किस दिन है शरद पूर्णिमा

कब मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा 2024 ?

अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि का आरंभ: 16 अक्टूबर, रात्रि 08:40 बजे
अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त: 17 अक्टूबर, सायं 04:55 बजे
शरद पूर्णिमा का उत्सव 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा. चन्द्र उदय का समय 05:05 बजे होगा.

Bhaum Pradosh Vrat Katha: भौम प्रदोष व्रत पर जरूर सुनें ये कथा, शिवजी के साथ हनुमान जी की भी बरसेगी कृपा

शरद पूर्णिमा पूजा की विधि

शरद पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके तैयार हो जाएं. घर के मंदिर को स्वच्छ करके माता लक्ष्मी और श्री हरि की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जुटा लें. इसके लिए एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. इस पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें. शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. उनके आठ स्वरूप हैं, जिनमें धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, राज लक्ष्मी, वैभव लक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, कमला लक्ष्मी और विजय लक्ष्मी शामिल हैं.

शरद पूर्णिमा पर इन चीजों का रखें परहेज

शरद पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें.

इसके साथ ही, इस दिन लहसुन और प्याज का उपयोग भी नहीं करना चाहिए.

काले रंग का प्रयोग न करें और काले कपड़े पहनने से बचें. यदि संभव हो, तो चमकीले सफेद कपड़े पहनना अधिक उचित रहेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular