शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है.शनि की उल्टी चाल का 4 राशियों पर बुरा असर दिखेगा.
Shani Vakri June 2024: शनि देव को ग्रहों का न्यायाधिश कहा जाता है. शनि देव किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. ग्रह गोचर के दौरान जब भी शनि वक्री या मार्गी होते हैं तो सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, फिलहाल शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और इसी राशि में 29 जून को वक्री होंगे और 15 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि की व्रकी अवस्था को ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि वक्री अवस्था यानी उल्टी चाल, वहीं इस अवस्था में होने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानी सहित स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान कुछ राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान भारी मुसीबतें आ सकती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. मेष राशि
शनि की वक्री चाल से मेष राशि के जातकों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. इस दौरान आपकी फायनेंशियल स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान आपको अपने दांपत्य जीवन में मतभेद से बचकर रहना होगा क्योंकि आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस दौरान आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको धन हानि के योग भी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें – 4 ग्रहों के कारण होता है प्रेमी-प्रेमिका के बीच ब्रेकअप, इन्हें मजबूत कर बचाएं अपना रिश्ता, करें ये काम
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर शनि की वक्री चाल का प्रभाव सबसे ज्यादा कार्यक्षेत्र में देखने को मिलेगा. इस दौरान व्यापारियों को व्यापार में नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
3. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है. इस दौरान आपको तगड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. सतर्कता के तौर पर आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि सेहत आपकी बिगड़ सकती है. इस समय आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें – क्या आपने भी अपने घर पर पाला है तोता? वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्ठू पालना शुभ या अशुभ, जानें बड़ी बात
4. कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए वक्री शनि अशुभ फल लेकर आया है. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. आपके बने बनाए काम बिगड़ते नजर आएंगे, इसलिए इस दौरान बेहद सावधानी से काम करें. कार्यक्षेत्र में अपने गुस्से को कंट्रोल करके रखें वरना नौकरी भी जा सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 14:14 IST