Thursday, December 19, 2024
HomeReligionसावधान! शनि ने बदल ली है अपनी चाल, 30 साल बाद बनेंगे...

सावधान! शनि ने बदल ली है अपनी चाल, 30 साल बाद बनेंगे 2 राजयोग, पर इन 6 राश‍ियों पर मडराएंगे संकट के बादल

Saturn Transit in Purva Bhadrapada Nakshatra: कर्म के देवता, दुख के देवता, व‍िलंब के देवता माने जाने वाले और ‘न्‍याय के देवता’ कहलाने वाले शनि देव अपना नक्षत्र बदलने वाले हैं. शनि ग्रह के इस नक्षत्र परिवर्तन के कई राशियों में बड़े गहरे प्रभाव पड़ने वाले हैं. शनि ग्रह अभी कुंभ राशि में है और 2025 में मार्च के महीने तक वह कुंभ राशि में ही रहेंगे, लेकिन इस बीच शनि का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. शनि अपना नक्षत्र बदलकर अब गुरू के नक्षत्र में पहुंच जाएंगे. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार इस समय शनि दुर्लभ शश राजयोग और पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. ऐसा योग 30 साल बाद बन रहा है. शनिदेव की तीन दृष्टियां हैं जो किसी के जीवन को प्रभावित कर देती हैं. शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 की 12 राशियों को बहुत प्रभाव‍ित करने वाला है. कुछ राशियों को ये धन लाभ देगा जबकि कुछ राशियों के लि‍ए इससे परेशानी खड़ी होने वाली है.

शनि से भले ही लोग डरते हैं, लेकिन असल में शनि धन के भी स्‍वामी हैं. अकूत धन की प्राप्‍ति आपको शनि की कृपा से ही म‍िलती है. गुरू की राशि में शनि के आने से सभी 12 राशियों पर धन से संबंध‍ित प्रभाव होगा.

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि का प्रवेश का जानें 12 राशियों पर क्‍या होगा प्रभाव.

मेष : अनुकुल परिणाम मिलेंगे, इच्छाएं बढेंगी, विवाह में देरी हो सकती है. पार्टनर के साथ जिद नहीं करें तो बेहतर है. पीपल को जल देने से विकट परिस्थितियां अनुकूल होंगी.

वृषभ : शनि सकारात्मक और दसवें ग्रह में हैं. हर तरफ तरक्की, बेस्ट रिजल्ट देंगे. शनि मंदिर में जाकर काले तिल का दान करें.

मिथुन : दसवें ग्रह में शनि हैं. घर से दूर कार्यस्थल हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो तरक्की के रास्ते खुलेंगे. रहस्यमयी आध्यात्मिक गुरु मिल सकता है. हर मंगलवार को बजरंग बली की साधना में कुछ समय बिताएं.

कर्क : शनि ढैय्या पर आने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में परेशानी हो सकती है. अष्टम भाव में शनि के प्रवेश होने से अचानक धन लाभ होगा. पारिवारिक जमीन विवाद हल होगा और आर्थिक लाभ होगा. कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें चेहरा देखें. बाद में उस तेल को मंदिर जाकर शनि को चढ़ा दें.

सिंह : आपकी राशि में शनि के सातवें भाव में गोचर करने से व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे. अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को संभालें वरना मानसिक परेशानी झेलनी पड़ेगी. जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के योग बनेंगे. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक रहेगा.

कन्या : शनिदेव का गोचर आपके छठे भाव में होने से अभी समय ठीक नहीं है. सोच समझकर ही कहीं निवेश करें वरना धन हानि हो सकती है. सेवा कार्यों में मन लगाएं. कुत्तों को बिस्कुट खिलाएं.

तुला : शनिदेव के पांचवे भाव में गोचर करने से मिलाजुला लाभ मिलेगा. छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. कुछ दिनों के लिए सभी मांगलिक कार्यों को टाल दें. मछलियों को भोजन दें.

वृश्चिक : शनि आपकी कुंडली में चौथे भाव में गोचर करेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदारी के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. शनिवार के दिन काले उड़द की दाल का दान करें.

धनु : आपकी राशि के तीसरे भाव में शनि का गोचर होने से कार्यशील रहेंगे. एनर्जी का ग्राफ काफी ऊंचा होने से कुछ नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं. पारिवारिक माहौल नहीं बिगड़े इस बात का ख्याल रखें. जरूरतमंदों को दान करें.

मकर : शनि अब दूसरे भाव पर गोचर करेंगे. इससे आर्थिक लाभ होगा. आय के स्रोत बढेंगे. परिवार के सदस्यों के के साथ तालमेल बैठाने में कुछ मुश्किलें आएंगी. शनिवार के दिन शनि के बीज मंत्र का जाप करें.

कुंभ : साढ़ेसाती की दशा में शनि तो पहले से आपकी राशि में विराजमान हैं इसलिए इनकम से ज्यादा खर्च बढेंगे. पार्टनर के साथ बांडिंग बिगड़ सकती है. काम के अवसर बढेंगे. मानसिक परेशानी दूर करने के लिए शनिवार के दिन रुद्राभिषेक करें.

मीन : मेहनत के सार्थक परिणाम नहीं मिलेंगे. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आएंगी. सावधानी के साथ आगे बढें. किसी पर ज्यादा विश्वास नहीं करें.

Tags: Astrology, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular