देवघर. शनि सबसे क्रूर ग्रह में से एक माने जाते हैं. इसके साथ ही न्याय के देवता माने जाते है. राशि के कर्म के अनुसार न्याय करते हैं. वहीं शनि की चाल में जब भी परिवर्तन आता है तो इसका सीधा प्रभाव राशि के साथ मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है. वहीं कुछ ही दिनों में शनि अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. इसका नकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों को परेशानी में डाल सकता है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शनि कब नक्षत्र परिवर्तन करेंगे औऱ कौनसी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि शनि न्याय के देवता साथ ही सबसे क्रूर ग्रह में से एक माने जाते हैं. शनि फिलहाल कुंभ राशि में विराजमान हैं, जो शनि की अपनी स्वराशि मानी जाती है. वह कुंभ राशि में ही रहकर अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. शनि 12 मई 2024 को सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे.
जब शनि अपनी ही राशि में रहकर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव राशियों के ऊपर अवश्य पड़ता है. जैसे ही शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, तीन राशियों के ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ने वाली है. वह तीन राशि हैं वृषभ, तुला और कुंभ. जब तक शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र मे रहेंगे, तब तक इन तीन राशि को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये तीन राशि वाले रहें सतर्क….
1. शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से वृषभ राशि जातक वालों को संभल कर रहने की जरूरत है. वृषभ राशि जातक के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. शत्रु आपको परस्त करते नजर आएंगे. किसी को भी उधार देने से बचे वरना वह पैसा आपका डूब सकता है. पैतृक संपत्ति में वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है. किसी बात को लेकर परिवार में अनबन हो सकती है.
2. तुला राशि जातक के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. छात्रों को पढ़ाई से मन उचक सकता है. वाद विवाद में बिल्कुल भी ना पड़ें वरना कानूनी दाव पेच में फ़ंस सकते हैं. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोग वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बॉस से कहा सुनी हो सकती है.
3. कुंभ राशि जातक के ऊपर ही नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है, जिसके कारण कुंभ राशि जातक को सतर्क रहने की जरूरत है. चोट चपेट की संभावना ज्यादा रहने वाली है. आर्थिक हानि हो सकती है. व्यापार में धन डूब सकता है.अनजान पर भरोसा बिल्कुल भी ना करें. किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ वाद विवाद हो सकता है. गृह क्लेश बढ़ने वाली है.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 11:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.