अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आगामी 6 जून का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है .ज्योतिष गणना के मुताबिक इस दिन वट सावित्री का व्रत और शनि जयंती का पर्व एक साथ मनाया जाएगा. गौरतलब है कि ज्येष्ठ महीने की अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत मनाया जाता है. वट सावित्री का व्रत 6 जून को है साथ ही इस तिथि पर शनि जयंती भी मनाई जाएगी. ऐसे में इस बार वट सावित्री व्रत और शनि जयंती 6 जून गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस तिथि पर कई शुभ संयोग भी बना रहे हैं .
धार्मिक मान्यता के मुताबिक वट सावित्री व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है. वहीं शनि जयंती को लेकर मान्यता है कि जो लोग इस दिन पर शनि देव का पूजन करते है, उन्हें शनि की महादशा से मुक्ति मिल सकती है. ये दोनों पर्व एक ही दिन पर मनाए जाएंगे. इसके अलावा इस दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार 6 जून को धृति योग के साथ शिववास योग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा. किसी पर नकारात्मक तो किसी पर सकारात्मक प्रभाव रहेगा तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में की किन राशि के जातकों पर शनि देव की विशेष कृपा रहने वाली है .
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आगामी 6 जून का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है .ज्योतिष गणना के मुताबिक इस दिन वट सावित्री का व्रत और शनि जयंती का पर्व एक साथ मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार 6 जून को धृति योग के साथ शिववास योग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनका भाग्य बदलने वाला है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को शनि जयंती और वट सावित्री व्रत का विशेष फल मिलेगा. इस राशि के जातकों को नौकरी आदि में तरक्की मिलने के योग है. साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. निवेश के लिए यह समय उत्तम रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए ये अद्भुत संयोग रहेगा. इस दौरान जातकों के आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. इस दौरान धन लाभ होगा. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
तुला राशि : तुला राशि के जातक के लिए यह समय काफी लाभदायक रहने वाला है. इस दौरान हर परेशानियां दूर होंगी. वट सावित्री और शनि जयंती का संयोग भाग्य बदल सकता है. इस राशि के जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव दूर होंगे.
मकर राशि: मकर राशि वालों पर भी शनि देव की विशेष कृपा रहेगी. जातकों के करियर में लाभ मिलेगा. साथ ही परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहेगा. जो भी कार्य आप करने का सोच रहे हैं, उसमें सफलता मिलेगी.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.