Sunday, October 20, 2024
HomeReligionShani Jayanti 2024 पर जरूर करें ये उपाय

Shani Jayanti 2024 पर जरूर करें ये उपाय

Shani Jayanti 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मों का फल देने वाला और इंसाफ करने वाला माना गया हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को शनि जयंती आती है. इस साल ये 6 जून को पड़ेगी. मान्यता है कि शनि जयंती के दिन शनि देव को खुश करने से कई फायदे होते हैं. जैसे, अच्छी जिंदगी, परेशानियों से छुटकारा, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का कम असर, मनचाही चीजें मिलना और ढेर सारा धन.

शनि देव को खुश करने के उपाय

शाम को सूरज ढलने के बाद शनि मंदिर जाएं और शनि देव को सरसों का तेल, काला कपड़ा और तिल का दीपक चढ़ाएं. दीपक जलाते हुए शनि चालीसा पढ़ लें.
सुबह के समय पीपल के पेड़ के नीचे जाकर गुड़ या चीनी मिला हुआ पानी चढ़ाएं. फिर शाम को दीपक जलाकर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें.
अपनी सामर्थ्य के अनुसार काले कपड़े, काली दाल, काले तिल और सरसों का तेल दान करें. कुष्ठ रोगियों की मदद करें या मजदूरों को खाना-पीना दें.

अपने घर या दुकान में किसी ज्योतिषी से पूछकर शुभ मुहूर्त में काले घोड़े की नाल लगवाएं.
ये सब करने से माना जाता है कि बुरी नजर दूर होती है, परिवार सुरक्षित रहता है, व्यापार अच्छा चलता है और किस्मत चमकने लगती है.

अक्सर सुनते हैं कि रोज पूजा करने से शनि देव खुश होते हैं और जिंदगी अच्छी कटती है.

इस साल की शनि जयंती खास है क्योंकि ये विक्रम संवत 2081 में पड़ रही है, जहां मंगल राजा है और शनि देव मंत्री. यानी इस साल शनि देव का असर ज्यादा रहेगा. इसलिए इस बार शनि जयंती पर जरूर पूजा करें.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular