Wednesday, October 16, 2024
HomeReligionShani Jayanti 2024: कल है शनि जयंती, न्‍याय के देवता बनाएंगे धन्नासेठ,...

Shani Jayanti 2024: कल है शनि जयंती, न्‍याय के देवता बनाएंगे धन्नासेठ, करें ये 3 आसान उपाय

Shani Jayanti 2024 ke Upay: 6 जून यानी आज का द‍िन ह‍िंदू पंचाग के अनुसार बहुत ही अहम है. इस द‍िन शनि जयंती भी है, जेष्ठ अमावस्या भी है. 6 जून को ही वट सावित्री का व्रत भी रख रही हैं. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बताते हैं कि 6 जून को शनि जयंती के द‍िन शन‍ि देव की पूजा से व‍िशेष फल म‍िलता है. इस द‍िन कुछ आसान उपाय कर आप अपने खराब शनि को भी अच्‍छा कर सकते हैं. न्‍याय  और कर्म के देवता शनिदेव अगर आपसे रुष्‍ट हो जाएं तो चारों तरफ से परेशानि‍यां घेर लेती हैं. वहीं अगर आपको ‘न्‍याय के देवता का साथ म‍िल जाए तो जीवन में सम्‍पन्नता और समृद्ध‍ि आने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए बताते हैं आपको वो 3 आसान उपाय जो आपको इस द‍िन जरूर करने चाहिए.

शनि न्याय के देवता और कर्म के कारक कहलाते हैं. अक्‍सर हम कुछ ऐसी गलती करते हैं, ज‍िससे शन‍ि खराब होता है. जैसे रात को सोने का टाईम नहीं होना. अक्‍सर लोग देर रात तक जागते हैं और सोने का न‍ियम नहीं बनाते हैं. इतना ही नहीं सुबह भी अलग-अलग समय पर उठना भी शनि को एक्‍ट‍िवेट करता है. इसके अलावा बेड पर बैठकर खाना खाने से मना क‍िया जाता है. इसके पीछे भी शन‍ि खराब होना ही अहम कारण है. ये आदतें आपके शनि को खराब करने का काम करती हैं.

साढ़े साती हो या ढय्या चल रही हो, शनि की महादशा चल रही हो या फिर शनि की सूक्ष्‍म दशा चल रही हो. इसके अलावा अगर कुंडली में शनि कमजोर हो. ऐसे में आपको ये 3 उपाय जरूर करने चाहिएं और ये तीनों ही उपाय आपको बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1. काले छोले की सब्‍जी अपने घर में बनाएं. घर के बुजुर्गों को और सभी सदस्‍यों को जरूर ख‍िलाएं. आप इसे बांट भी सकते हैं.
2. शनि जयंति के द‍िन लोगों को चाय प‍िलाने की व्‍यवस्‍था जरूर करें. आप लोगों को चाय प‍िलाएं या बांटें. इसके साथ ही आप इस द‍िन पानी बांटने की व्‍यवस्‍था भी करें.
3. आप काले रंग के 2 कंबल ले लीज‍िएगा. इन कंबलों को अपने स‍िर से टच करके आप इन्‍हें मंद‍िर में दान कर दें.

FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 16:30 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular