Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionइन 5 राशिवालों से खुश रहेंगे शनिदेव, शनि जयंती पर खुशियों से...

इन 5 राशिवालों से खुश रहेंगे शनिदेव, शनि जयंती पर खुशियों से भर देंगे झोली, मिटेंगे सारे कष्ट!

इस साल शनि जयंती 6 जून गुरुवार को है. उस दिन शनि देव 5 राशि के जातकों पर खुश रहेंगे. शनि देव के प्रसन्न होने से इन राशि के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी. वे इन लोगों की झोली को खुशियों से भर देंगे. शनि जयंती ज्येष्ठ अमावस्या को होती है क्योंकि उस ति​थि को शनि देव का जन्म हुआ था. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, इस साल की शनि जयंती मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. उस दिन इन लोगों के जीवन में सुखद बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये लोग नई नौकरी, बिजनेस में उन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि शनि जयंती पर इन 5 राशिवालों के ​जीवन में क्या सुखद बदलाव हो सकते हैं?

शनि जयंती पर ये 5 राशिवाले होंगे मालामाल!

मेष: आपकी राशि के लोगों पर शनि देव की कृपा होगी. आपके करियर के लिए य​ह दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपकी पदोन्नति हो सकती है या फिर इच्छित जगह पर ट्रांसफर पा सकते हैं. सरकार से मदद पा सकते हैं, आपका नेटवर्क बढ़ेगा. धन का निवेश ध्यान से करें. हालांकि इस दिन आप कटु शब्द किसी को न बोलें.

ये भी पढ़ें: कब है ज्येष्ठ अमावस्या? उस दिन 1 नहीं 5 व्रत-पर्व, पितरों के साथ शनिदेव भी होंगे प्रसन्न, जानें तारीख, मुहूर्त

वृषभ: शनि जयंती वाले दिन आप जिस कार्य के लिए मेहनत करेंगे, वह सफल होने की उम्मीद अधिक रहेगी. इस दिन बिजनेस करने वाले लोगों की चांदी रहेगी. मुनाफा कमाएंगे और काम का विस्तार करने की योजना बना सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिल सकते हैं. इनकम बढ़ाने के लिए आय के नए स्रोत बना सकते हैं. यश प्राप्त होगा.

मिथुन: शनि देव की कृपा से आपकी राशि के लोगों को लाभ होगा. अचानक धन लाभ और परीक्षा में सफलता मिलने का योग है. आपके पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी. बिजेन में अच्छी डील मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी. कोई भी कार्य सोच विचार के बाद ही करें, नहीं तो हानि हो सकता है.

ये भी पढ़ें: वट सावित्री व्रत पर करें 3 उपाय, पति की उम्र होगी लंबी! वैवाहिक जीवन हो सकता है खुशहाल

कन्या: शनि जयंती वाले दिन कन्या राशि वालों के बैंक बैलेंस और प्रॉपर्टी में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. अचानक धन लाभ होने से मन खुश होगा. कोई चोरी या खोई हुई कीमती वस्तु वापस मिल सकती है. इस दिन कोई खुशखबरी मिल सकती है, जिससे परिवार का महौल खुशियों भरा होगा. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण होगा.

वृश्चिक: आपकी राशि के लोगों का जीवन सुख और समृद्धि से भरा हो सकता है. धन की कमी दूर होगी, वहीं शनि कृपा से सरकारी काम बनेंगे, रुकावटें खत्म होंगी. संकटों के दूर होने से सफलता मिलनी आसन होगी. बिजनेस प्लान को लागू करने से लाभ के अवसर बढ़ सकते हैं. धन में वृद्धि होने से घर में खुशहाली आएगी. इस दिन किया गया निवेश आपको लाभ दे सकता है.

ये भी पढ़ें: कब है निर्जला एकादशी? पूरे साल क्यों रहता है इसका इंतजार? भीमसेन ने भी रखा था यह एक मात्र व्रत

Tags: Dharma Aastha, Horoscope, Shani Jayanti


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular